Advice To JItu Patwari: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के फिर कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने राजगढ़ लोकसभा सीट से पराजित हुए भाई दिग्विजय सिंह को कई बार निशाने पर ले चुके हैं और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को निशाने पर लिया है. लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को दिशाहीन बताया है.
तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या "मार्ग दर्शन"ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
— lakshman singh (@laxmanragho) June 8, 2024
जीत पटवारी को नसीहत, जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हें क्या मार्ग दर्शन देंगे?
सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए लक्ष्मण सिंह ने जीतू पटवारी पर जमकर भड़ास निकाली. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर एक पोस्ट किया था और सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन की बात कही थी, इस पर उखड़ते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा,जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
भाई को नसीहत देते हुए दिग्विजय सिंह के जख्म पर रगड़ा नमक
एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए छोटे भाई, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश मे ंकांग्रेस को अब सबकुछ 'क, ख, ग, घ' से शुरू करना पड़ेगा. लक्ष्मण सिंह उक्त बातें सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके कहा है.
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की सभी सीटों में हारी चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को घोषित नतीजों में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए. हारने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और पूर्व सीएम कमलानथ के बेटे और सिटिंग सांसद नकुलनाथ शामिल हैं.
भाई और दो बार सीएम रह चुके दिग्विजय सिंह लगातार दो चुनाव हार गए
लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को आए नतीजों में पूर्व CM दिग्विजय सिंह को पराजय का सामना करना पड़ा. राजगढ़ सीट से भाजपा प्रतिद्वंदी रोडमल नागर से हारे दिग्विजय सिंह 2019 लोकसभा चुनाव में भी भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा से चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें-भाई लक्ष्मण सिंह ने जख्म पर छिड़का नमक, दिग्विजय सिंह को दी नसीहत, बोले- अब "क, ख, ग, घ" से शुरू करना होगा