विज्ञापन

MP: पन्ना के किसान को मिला खजाना, एक झटके में बन गया लखपति

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक किसान और उसके चार साथी अचानक लखपति बन गए. दरअसल, किसान के खेत से सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकल गए.

MP: पन्ना के किसान को मिला खजाना, एक झटके में बन गया लखपति

Diamonds in MP: मध्य प्रदेश का पन्ना देश- दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है. हीरा नगरी पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही मामला एक फिर देखने को मिला. यहां एक किसान के खेत से सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकले हैं. दरअसल, रमखिरिया के किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले. हीरा 8.30 कैरेट और 0.90 सेंट का है. इन हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा.

किसान की बदली किस्मत

मध्य प्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में किसान और उसके साथी हीरे मिलने से काफी खुश हैं. उन्होंने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. जहां आगामी नीलामी में इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा.

सब्जी की खेत से मिले हीरे 

रमखिरिया के किसान रामनरेश दुबे ने बताया कि उसने अपने निजी खेत में साथियों ओमप्रकाश पांडे, महेंद्र तिवारी, भागवत दीन मिश्रा और अनिल मिश्रा के साथ मिलकर खदान साल 2024 की शुरुआत में ली थी, जहां अब उन्हें दो हीरे मिले हैं, जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. 

नीलामी के लिए रखा जाएगा हीरा

किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा मिलने से उसे और उसके सभी पार्टनर को बहुत खुशी है और नीलामी के बाद मिलने वाले रुपये से वह अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में खर्च करेंगे.

किसान ने बताया कि वो साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे. वहीं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह कम उज्ज्वल किस्म के हीरे हैं. इन दोनों हीरो की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ये भी पढ़े: जबलपुर के किसान ने खेती में लगाया ऐसा दिमाग! इस बीज से सलाना हो रही इतने लाख की कमाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close