विज्ञापन

Dhar News: धार में महामारी को दावत! रहवासी क्षेत्रों को बनाया जा रहा ट्रेचिंग ग्राउंड, बदबू से लोग परेशान 

MP News in Hindi: धार शहर में कई रहवासी क्षेत्रों को ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. इसके कारण बदबू और मच्छरों से रहवासी परेशान हैं. शहर में फैल रही गंदगी के कारण महामारी फैलने का डर बना हुआ है.

Dhar News: धार में महामारी को दावत! रहवासी क्षेत्रों को बनाया जा रहा ट्रेचिंग ग्राउंड, बदबू से लोग परेशान 
धार में लगातार फैल रही गंदगी

MP Cleanliness: साफ-सफाई के मामले में धार को नंबर-1 बनाने के सपने देख रही धार नगर पालिका (Dhar Nagar Palika) की उदासीनता और लापरवाही शहर के बाशिंदों को भारी पड़ रही है. शहर के कई इलाकों को मिनी ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है, जिसका आरोप नगर पालिका की कचरा गाड़ी चलाने वाले कर्मचारियों पर लगाया जा रहा है. रहवासी क्षेत्रों में फैली गंदगी, बदबू और मच्छर-मक्खियों से लोग परेशान हैं.

धार शहर में हर तरफ फैल रहा कचड़ा

धार शहर में हर तरफ फैल रहा कचड़ा

शहर के किला मैदान रोड के रहवासी क्षेत्र मायापुरी कॉलोनी रोड और मोदी पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले रहवासियों के लिए इलाका नर्क बन गया है. यह पूरा इलाका किसी ट्रेंचिंग ग्राउंड से कम नजर नहीं आता... पूरे इलाके में कचरे की बदबू और मच्छर-मक्खियों से लोग परेशान हैं. कई लोग और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. इस रोड से निकलने वाले आमजन भी बिना नाक बंद किये निकल नहीं सकते हैं. दूसरी ओर, बारिश आने से इलाके में बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है. इस क्षेत्र में दो स्कूल, एक रशन दुकान ओर अनाज की सोसायटी है. इसके बावजूद भयंकर गंदगी के बीच लोग परेशान हैं.

शिकायत के बाद भी शांत नगर पालिका

इलाके को ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने से लगातार बीमार होते परिजनों और बच्चों की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित रहवासियों और क्षेत्र के पार्षद ने नगर पालिका में कई बार शिकायत की है, लेकिन स्थायी निराकरण नहीं हुआ है. शिकायत पर कचरा तो उठा लिया जाता है, लेकिन कुछ घंटों के बाद फिर कचरा डला हुआ मिलता है.

धार शहर में हर तरफ फैल रहा कचड़ा

धार शहर में हर तरफ फैल रहा कचड़ा

क्षेत्रीय पार्षद का आरोप

क्षेत्रीय पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर का कहना है कि पूरा इलाका ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. कुछ लोग यहां जान बूझ कर कचरा फेंक रहे हैं, जबकि यह व्यस्त मार्ग है. पास में दो स्कूल और राशन की दुकान सहित सोसायटी है. इसके बावजूद कुछ लोग यहां कचरा डाल रहे हैं, जिसमे पालिका के सफाई कर्मी भी शामिल हैं. कचरा गाड़ियां यहां कचरा डाल रहे हैं. नगर पालिका में कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन यहां कचरा डालने पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा रही है.

नगर पालिका सीएमओ ने मानी बात

पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ विकास डावर ने माना कि शहर में कई स्पॉट पर कचरे के ढेर लगे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में हमने इन्हें कम करने के प्रयास किए हैं. हम परिषद से सहमति ले रहे हैं. ऐसे स्थानों से कचरे को कम करेंगे. रहवासियों को कोई परेशानी नहीं आए और स्वच्छता सर्वेक्षण में धार को ऊंचाई पर ले जाने के लिए ऐसे कचरा पॉइंट को खत्म करने के प्रयास करेंगे. वही, शिकायतों पर कार्य योजना बना कर निराकरण करने की बात भी सीएमओ ने कही है.

धार में मवेशी खा रहे कूड़ा

धार में मवेशी खा रहे कूड़ा

ये भी पढ़ें :- चार बच्चों की मां ने पहले अपने आशिक को बुलाया घर, फिर पति की ऐसे करा दी हत्या, इस तरह दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे

प्रदर्शन की तैयारी में नाराज रहवासी

मायापुरी कॉलोनी सहित पूरे इलाके के रहवासी अब धरना प्रदर्शन की तैयारी में है. रहवासियों के अनुसार, पार्षद के साथ मिलकर कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. बच्चे बीमारी हो रहे हैं, बदबू और मच्छर से जीना मुहाल है. जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Khandwa Gangrape: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा खंडवा गैंगरेप मामला, अपराधियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग करेगी पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close