
Road accident in Pithampur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) के पीथमपुर (Pithampur) थाना सेक्टर एक के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेज रफ्तार स्कूल वैन ने एक 13 वर्षीय मासूम को जान ले ली. घटना में गंभीर रूप से घायल मासूम को महू की एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश
मासूम की मौत की खबर जैसे ही पिता को मिली वो अस्पताल परिसर के अंदर ही बिलख बिलख कर रोने लगे. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. लोग नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन के घर को घेर लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
चिल्ड्रन एस एकेडमी की स्कूली वैन ने मारी टक्कर
वहीं बच्चे के पिता आशीष चौबे ने बताया कि उनके 13 साल का बेटा आरुष चौबे रोड पर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार चिल्ड्रन एस एकेडमी की स्कूली वैन ने उसे टक्कर मार दी. इस दौरान आरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. आरुष को महू अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि मासूम को टक्कर मारने के बाद स्कूली वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला. गुस्साएं लोग स्कूल प्रबंधक के घर को घेरकर प्रदर्शन किया. साथ ही उसके खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि स्थानीय वरिष्ठों के द्वारा समझाइश के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
ये भी पढ़े: सीधी में तालाब के किनारे मिला नवजात शिशु का शव: गर्भनाल भी नहीं था कटा, जांच में जुटी पुलिस