विज्ञापन

Dhar Fire: शॉर्ट सर्किट से सागर श्री लुब्रिकेंट ऑयल कंपनी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Sagar Shree Lubricant Oil Company Fire: धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित सागर श्री लुब्रिकेंट ऑयल कंपनी में अचानक आग लग गई.

Dhar Fire: शॉर्ट सर्किट से सागर श्री लुब्रिकेंट ऑयल कंपनी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Dhar Sagar Shree Lubricant Oil Company Fire: धार (Dhar) जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित सागर श्री लुब्रिकेंट ऑयल कंपनी में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए एक वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.

सागर श्री लुब्रिकेंट ऑयल कंपनी में लगी आग

यह वही कंपनी है, जहां करीब एक महीने पहले टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. उस हादसे के बाद हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग ने कंपनी को तत्काल सील कर दिया था और जांच पूरी होने तक सभी गतिविधियां रोक दी गई थीं. तीन दिन पहले ही कंपनी को सुरक्षा मानकों का पालन करने और आवश्यक परमिशन पूरी करने के बाद दोबारा काम शुरू करने की अनुमति दी गई थी.

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

फायर ब्रिगेड प्रभारी सुमेर सिंह मेड़ा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की. एक ही वाहन की मदद से आग को काबू में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि घटना सामान्य आगजनी की थी, जिसे समय रहते रोक लिया गया और किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना टल गई.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

कंपनी के मालिक नंदकिशोर गुप्ता ने भी पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और उसे तुरंत बुझा लिया गया. वहीं हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेश यादव ने बताया कि कंपनी को  सेफ्टी मानकों की पूर्ति के बाद ही दोबारा कार्य शुरू करने की विधिवत अनुमति दी गई थी.

इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों और सतर्कता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में हुए मजदूरों की मौत के हादसे के बाद अब आगजनी की यह घटना कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविकता को सामने लाती है.

ये भी पढ़े: उज्जैन कलेक्टर ने महालया और महामाया माता को लगाया शराब का भोग, 27 KM तक नगर सीमा पर लगेगी मदिरा की धार 

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को विष्णु सरकार का तोहफा, 10वीं-12वीं पास करने पर मिलेंगे 30000 रुपये

ये भी पढ़े: अबूझमाड़ में फिर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सल डंप बरामद, नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close