विज्ञापन

MP: पीथमपुर में भोपाल के जहरीले कचरे के विरोध में निकला मशाल जुलूस, लोगों ने फिर दी चेतावनी 

Pithampur Protest: भोपाल की यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने के विरोध में लोगों ने मशाल रैली निकाली. 

MP: पीथमपुर में भोपाल के जहरीले कचरे के विरोध में निकला मशाल जुलूस, लोगों ने फिर दी चेतावनी 

Bhopal gas Tragedy waste: भोपाल की यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को धार जिले के पीथमपुर में नष्ट किए जाने के लिए शासन-प्रशासन जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी पीथमपुर वासियों में जहरीले कचरे को लेकर आज भी मन में भय बना हुआ है. जहरीले कचरे के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया . 

जहरीले कचरे का विरोध होगा

शासन-प्रशासन की समझाइश के बाद भी पीथमपुर क्षेत्र में विरोध के स्वर आज भी गूंज रहे हैं. रविवार को जहरीले कचरे के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश डोडियार भी शामिल हुए .विधायक डोडियार ने कहा कि पीथमपुर की जनता पढ़ी- लिखी है और गांधी जी को अपना आदर्श मानती है. उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए पीथमपुर की जनता शांतिपूर्वक जहरीले कचरे का विरोध करती आई है और आगे भी करती रहेगी.

अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा और इसको लेकर मैं विधानसभा में भी लडूंगा .सरकार यहां नष्ट करने वाले निर्णय को वापस लें और यह जहरीला कचरा कहीं ऐसे स्थान पर ले जाकर नष्ट करें जहां जीव-जंतु आम जनमानस के जीवन पर कोई खतरा पैदा ना हो .

पीथमपुर में जहरीले कचरे के निष्पादन के विरोध में लड़ाई लड़ रहे संदीप रघुवंशी ने कहा कि हम पहले ही दिन से इसका विरोध करते आ रहे हैं. शांतिपूर्वक संवैधानिक तरीके से हम हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं. शासन-प्रशासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. यदि  यही रवैया रहा तो हम आगे गांधीवादी तरीका छोड़ भगत सिंह बनने को भी तैयार हैं.

भय दूर करने प्रशासन कर रही है काम

पिछले दिनों जहरीले कचरे के विरोध में पीथमपुर में रैलियां निकाली गई थी. पीथमपुर बंद किया गया था, उस दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुईं थी.पीथमपुर में बढ़ते विरोध को देखते हुए राज्य शासन ने उच्च न्यायालय से समय मांगा था जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया था. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पीथमपुर में जहरीला कचरा जो 12 कंटेनर के माध्यम से  लाया गया है, उसे नष्ट करने की प्रक्रिया के तहत आम जनमानस में कचरे को लेकर जो भय फैला हुआ है, उसे दूर करने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्यरत है.

ये भी पढ़ें कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानें निगम और नगर पालिकाओं में किसे दिया है टिकट

ये भी पढ़ें चुनावी रण में आमने-सामने हुए भाई! BJP ने रजनीश पर खेला दांव, कांग्रेस का भरोसा रविश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close