MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले में लगातार चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के नालछा का है, जहां बाइक से जा रहे युवक के गले में चाइनीज मांझा अटक गया. युवक के गले में गमछा लपटा होने के बावजूद युवक का गला कट गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में धार के निजी अस्पताल लाया गया. फिलहाल युवक को ओटी में ले जाया गया.
ऑपरेशन थिएटर में उपचार किया जा रहा
युवक श्याम भूरिया के गले में अचानक से चाइनीज मांझा आया और गमछा लपटा होने के बावजूद गले में गंभीर चोट आई हैं. बताया जा रहा हे कि उक्त युवक का नाम श्याम भूरिया है, जोकि मेहंदी खेड़ी का पूर्व सरपंच है, और वर्तमान में सरपंच पति है. उन्हें गंभीर अवस्था में धार के महाजन अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका ऑपरेशन थिएटर में उपचार किया जा रहा है.
कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
डॉक्टर नरेंद्र ठाकुर के अनुसार, बताया जा रहा है कि चाइना डोर से गला कटने के कारण 7 इंच गहरा घाव गर्दन पर हो गया था. डॉक्टर नरेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार 20 टांके लगे. वहीं, श्याम भूरिया जब ऑपरेशन थियेटर से निकले, तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब से निवेदन है प्रतिबंधित धागे, जिन दुकानों में बेचे जा रहे हैं, उनपर कार्रवाई हो ताकि किसी अन्य की जान पर खतरा न आए.
बैतूल में मांझे से डॉक्टर की कटी नाक
बता दें, रविवार को ही बैतूल जिले में चाइनीज मांझे से एक डॉक्टर की नाक कट गई है. डॉक्टर बाइक से अपनी बहन के घर आ रहा था. नाक में गंभीर चोट लगने की वजह से डॉक्टर की नाक पर 10 टांके लगे हैं. डॉक्टर का नाम अंशु गुप्ता है.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में फिर बड़ा एनकाउंटर, दो महिला समेत 5 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर होती रही फायरिंग...
ये भी पढ़ें- Breaking News : बैतूल में डॉक्टर की कट गई नाक, लगे दस टांके, हालत गंभीर, जानें वजह