
Diwali Crime News: धार जिले के कुक्षी नगर में दीपावली के दिन एक शर्मनाक घटना हुई. यहां एक बदमाश ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली. लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने इस वारदात को केवल 6 घंटे में सुलझा दिया. आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से ₹3 लाख का सोने का हार बरामद किया गया.
वारदात का तरीका
सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे चंद्रप्रभा पति राजेश गुप्ता अपने घर के बाहर खड़ी थीं. तभी रंगारा मोहल्ला की ओर से एक युवक काले-चितकबरा रूमाल से मुंह ढके आया और अचानक उनके गले की चेन झपट ली. महिला ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और चेन का डिजाइन वाला हिस्सा लेकर भाग गया.
पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
सूचना मिलते ही एसडीओपी सुनील गुप्ता और थाना प्रभारी कुक्षी ने अलग-अलग टीमों का गठन किया. नगर के 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान आरोपी की तस्वीर साफ़ दिखी. तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान इफराज, पिता सरफराज मंसूरी (21) निवासी अलीराजपुर रोड, कुक्षी के रूप में हुई.
50 किलोमीटर तक पीछा, गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी का 50 किलोमीटर तक पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरू में उसने जुर्म से इनकार किया, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी के कब्जे से लगभग 25 ग्राम वजनी, ₹3 लाख मूल्य का सोने का हार बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- गाय गोहरी पर्व; यहां जमीन पर लेटे इंसानों के ऊपर दोड़ती हैं गाय, श्रद्धा या अंधविश्वास... कैसी है ये परंपरा
जुलूस निकालकर संदेश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का नगर में जुलूस निकालकर आम जनता को साफ संदेश दिया, जो अपराध करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से कुक्षी नगर में पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई की जनता ने जमकर सराहना की.
ये भी पढ़ें- Ujjain Murder: बाइक टकराने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात का लाइव वीडियो आया सामने