विज्ञापन

दीपावली की रात 'सुसाइड का स्टेटस'; फिर पत्नी लक्ष्मी की हत्या कर फंदे पर लटका युवक

धमतरी में दीपावली की रात पति हिम्मत यादव ने पत्नी लक्ष्मी यादव की हत्या कर सुसाइड कर लिया. WhatsApp और Instagram पर सुसाइड स्टेटस पोस्ट कर सनसनी मचा दी. यह dhamtari murder suicide case Diwali night crime और WhatsApp suicide status से जुड़ी viral social media crime story है.

दीपावली की रात 'सुसाइड का स्टेटस'; फिर पत्नी लक्ष्मी की हत्या कर फंदे पर लटका युवक

Chhattisgarh Murder Suicide Case: धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में दीपावली की रात खौफनाक घटना हुई. यहां 22 वर्षीय युवक हिम्मत यादव ने अपनी पत्नी की हत्या करने से ठीक पहले व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस डाल दिया. उसमें उसने लिखा कि 'मैं हिम्मत यादव मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान सहित मार दिया हूं... कारण कुछ नहीं बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव की मां-बाप की वजह से मार दिया हूं और मैं भी फांसी लगा लिया हूं.' यह स्टेटस सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई.

लक्ष्मी पूजन के बीच टूट गया एक घर

बताया जा रहा है कि घटना दीपावली रात के लक्ष्मी पूजन के वक्त हुई. जिस समय घर-घर में खुशियों की लाइटें जल रही थीं, उसी समय अपने ही घर के अंदर हिम्मत ने पहले 20 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी का गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर साड़ी का फंदा बनाकर उससे खुद को फांसी लगा ली.

सोशल मीडिया से मिली खबर

घटना की जानकारी सबसे पहले परिवार या पड़ोसियों ने नहीं, बल्कि युवक के स्टेटस से फैली. स्टेटस पढ़ते ही लोगों ने घबराकर पुलिस को सूचना दी. मगरलोड व करेली बड़ी चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घर का दरवाजा खोलते ही दोनों को मृत अवस्था में पाया. पत्नी जमीन पर और पति फंदे पर लटका हुआ मिला.

पुलिस की शुरुआती जांच 

प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि लक्ष्मी यादव की मौत गमछा से गला घोंटने के कारण हुई, यानी यह हत्या है. वहीं हिम्मत यादव ने साड़ी के फंदे से आत्महत्या की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Indore Transgender Row: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पुलिस से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?

जांच अब किस दिशा में?

पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट, पारिवारिक विवाद और बयान के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है. पड़ोस और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ जारी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक त्यौहार की रात मौत का घर बन गई.

ये भी पढ़ें- सरकार के पुराने आदेशों पर नए दिशा निर्देश लागू नहीं हो सकते; हाई कोर्ट ने इस फैसले को निरस्त किया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close