धार का भोज अस्पताल चौराहा अब चंद्रयान-3 के नाम से जाना जायेगा. चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर पूरे देश में उत्साह और जश्न का माहौल है हर कोई अपने तरीके से इसका जश्न मना रहा है, आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, देश के वैज्ञानिकों ने इतना बड़ा काम करके जो दिखाया है जिससे हर देशवासी गौरान्वित महसूस कर रहा है.
ये प्रस्ताव नगर पालिका ने किया पारितमध्य प्रदेश के धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नगर पालिका के सीएमओ को एक पत्र लिखा, जिसमें इस चौराहे का नाम चंद्रयान के नाम से करने का प्रस्ताव पारित किया गया. नगर पालिका के सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता को यादगार बनाने के लिए कलेक्टर ने पत्र लिखा जिसे प्रस्ताव मानकर परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया. इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद इस चौराहे का नाम अब चंद्रयान चौराहा हो गया है.
इस चौराहे का नामकरण चंद्रयान होने के बाद इसके विकास की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इस तरह से धार प्रशासन, नगर पालिका ने एक चंद्रयान-3 की सफलता को सम्मान देने के लिए एक अलग ही पहल कर दी जिससे आगे पूरे देश में भी इस तरह के नामकरण की खबरे आ सकती हैं.