विज्ञापन

MP: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोदी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा 

MP News: मध्य प्रदेश के धार में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.यहां रिश्वत लेते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार हुए हैं.आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

MP:  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोदी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ जिला स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेना भारी पड़ गया. लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 

ये हुई थी शिकायत

दरअसल धार में संचालित श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर मोदी की शिकायत की थी. प्रबंध संचालक ने बताया था कि डॉक्टर सुधीर मोदी को उनके हॉस्पिटल के संबंध में  शिकायत मिली थी. इसे आधार बनाकर डॉक्टर मोदी उनसे रिश्वत मांग रहे हैं. टीम ने पहले तो इस मामले की पड़ताल की.  शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनी.

ये भी पढ़ें 

ऐसे पकड़ा 

शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम धार पहुंची और डॉक्टर सुधीर मोदी के निवास स्थान पर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप कर लिया. लोकायुक्त पुलिस ने डॉक्टर मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 

ये भी पढ़ें बीजापुर के जंगल में गोलियों की तड़तड़ाहट, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close