
Naxalites Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी दी है.
भारी संख्या में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना
दरअसल बीजापुर जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंद्रा के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद इलाके में CRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. यहां नेंद्रा के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए हैं. इलाके में अब भी रुक-रुक पर मुठभेड़ चल रही है. बीजापुर के एसपी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. दो नक्सली मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें
लगातार चल रहा है अभियान
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. बीजापुर जिले में दो दिन पहले भी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया था. दो दिनों के अंदर बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान और भी तेज हुआ है. नारायपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर गुरुवार को 7 नक्सली ढेर हुए थे. सुकमा में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया और बीजापुर के जंगल में भी एनकाउंटर में नक्सली मारे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर
ये भी पढ़ें बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में 2 जवान भी घायल
ये भी पढ़ें CG: शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने डाले हथियार, सुकमा में पुलिस के सामने 11 ने किया सरेंडर