विज्ञापन

SI Varsha Rajput: पदभार संभालते ही एक्शन में आईं सब इंस्पेक्टर वर्षा राजपूत, लाखों की अवैध शराब को किया जब्त

Sub Inspector Varsha Rajput: पदभार संभालते ही आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर वर्षा राजपूत एक्शन मोड पर हैं.  उन्होंने वाहनों की तलाशी लेकर लाखों की अवैध शराब को जब्त किया है. इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. 

SI Varsha Rajput: पदभार संभालते ही एक्शन में आईं सब इंस्पेक्टर वर्षा राजपूत, लाखों की अवैध शराब को किया जब्त

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी के आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है. पदभार ग्रहण करते ही आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा राजपूत ने अपनी टीम के साथ सख्त एक्शन मोड अपनाते हुए दो वेगन-आर कारों को पकड़कर लाखों की अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 

पहले से अलर्ट थी टीम 

मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर धरमपुरी क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पहले से ही अलर्ट थी. पहली कार्रवाई धरमपुरी के रामपुरा फाटे पर की गई, जहां एक संदिग्ध वेगन-आर कार को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में माउंट स्ट्रॉन्ग बीयर की 168 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने प्रवीण सोलंकी पिता मांगीलाल, निवासी पलासी थाना मनावर को गिरफ्तार किया. जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है.

इसके बाद टीम ने सुंद्रेल क्षेत्र में दूसरी बड़ी कार्रवाई की. यहां बैरिकेडिंग कर एक अन्य वेगन-आर कार (MP 09 AN 6432) को रोका गया. जांच में देशी प्लेन मदिरा की 207 बल्क लीटर शराब मिली. पुलिस ने मौके से आरोपी विकास सोलंकी पिता दिनेश, निवासी सिंघाना तहसील मनावर को गिरफ्तार किया. इस वाहन और शराब की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा राजपूत के साथ आरक्षक पुरुषोत्तम, सैनिक गोविंद वास्कले सहित विभाग की पूरी टीम मौजूद रही.आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है  कि यह अभियान आगे भी इसी सख़्ती के साथ जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार और परिवहन पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके.

ये भी पढ़ें Naxalites Code Words: NDTV को मिला नक्सलियों का गुप्त 'कोड पर्चा', प्याज़–केला जैसे शब्दों से चलता है पूरा नेटवर्क, देखें यहां 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close