
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले में आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसमें पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस अधीक्षक, देवास पुनीत गेहलोद ने मिशन स्तर पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. इसी क्रम में कोतवाली पुलिस (Police Action) ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को पकड़कर उनसे विस्तृत पूछताछ की. इसमें उनके कब्जे से चोरी की गई कुल 10 मोटरसाईकिल जब्त की गई है.
पांच लाख से ज्यादा के बाइक जब्त
देवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पांच लाख 60 हजार रुपये की 10 बाइक जब्त की गई हैं. सभी आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मल्हार स्मृति पार्किंग, एमजीएच परिसर आदि स्थानों से मोटरसाईकिल चुराते थे. इसके संबध में थाना कोतवाली देवास पर विभिन्न प्रकरण दर्ज किए गए थे. उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था.
कई टीमों का किया गया गठन
मामले में एक्शन लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक, देवास, दीशेष अग्रवाल और थाना प्रभारी कोतवाली शिशिर दास के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. देवास पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिस टीम को 10 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें :- मऊगंज दुर्घटना: ASI को शहीद का दर्जा, परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि और नौकरी... सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान