
Satna Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिला के सरकारी माध्यमिक स्कूल (Government Middle School), भंवर संकुल केंद्र, उमावि करसरा में पदस्थ दो शिक्षकों का कक्षा के अंदर सोना भारी पड़ गया. वीडियो और फोटो 22 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए संकुल प्राचार्य द्वारा जांच कराई गई. जांच प्रतिवेदन 26 जुलाई में यह पुष्टि की गई कि वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक सुंदरलाल लड़िया, प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक और वीरन कुमार कुम्हार, मूल पद सहायक शिक्षक (उच्च पद प्रभार शिक्षक) हैं. इनको जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत निलंबित कर दिया है.
टेबल पर पैर रखकर सो रहे थे
इन दोनों शिक्षकों को शाला समय में अध्ययन कक्ष में टेबल पर पैर रखकर सोते हुए पाया गया, जो कि विभागीय नियमों का खुला उल्लंघन है. यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है. इस अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मझगवां नियत किया गया है. नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी.
ये भी पढ़ें :- भिंड-टीकमगढ़ में खाट पर दिखा हेल्थ सिस्टम, नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, प्रसूता व मरीज को मिला चारपाई का सहारा
डीईओ ने दिए संजीदगी के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी कंचन खरे ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि शिक्षकों से अनुशासन और जवाबदेही की पूर्ण अपेक्षा है, तथा इस प्रकार की लापरवाही एवं अनुचित आचरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Rewa News: ऑटो के पीछे गाय को बांधा और कई मीटर तक घसीटा, Video Viral होने पर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक