
Dengue in Gwalior: मौसम बदलने के बावजूद डेंगू का प्रकोप ग्वालियर (Gwalior) में लगातार पैर पसारता जा रहा है. विशेषज्ञ दावा कर रहे थे कि मौसम में बदलाव आते ही डेंगू (Dengue) की बीमारी का फैलना कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ग्वालियर (Gwalior) अंचल में डेंगू पुरानी गति से आगे बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते लोगों में इसको लेकर भय का माहौल बन गया है. बीते दस दिनों में ही सौ नए डेंगू पीड़ित आ चुके हैं जबकि कुल आंकड़ा हजार के पार कर गया है.

सितंबर से पकड़ी थी रफ्तार
डेंगू ने ग्वालियर (Gwalior) में बरसात बीतते ही रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी थी. आंकड़े बताते हैं कि एक जनवरी से 5 सितम्बर तक यहां महज 100 केस डेंगू पीड़ित मरीजों के आये थे. लेकिन सितम्बर में बरसात का पानी जगह-जगह जमा हो जाने के चलते अचानक डेंगू का विस्फोट होना शुरू हुआ. 21 सितम्बर को अचानक 202 डेंगू पॉजिटिव निकले तो हड़कम्प मच गया. इसके बाद 4 अक्टूबर को 314, 10 अक्टूबर को 401, 17 अक्टूबर को 502, 22 अक्टूबर को 600, 27 अक्टूबर को 722, 1 नवम्बर को 806 , 9 नवम्बर को 921 के बाद 20 नवम्बर को डेंगू के शिकार बन चुके लोगो की संख्या एक हजार पार कर चुकी है. सोमवार को यह संख्या 1011 हो चुकी है.

सोमवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजिकल विभाग और जिला चिकित्सलय मुरार में डेंगू होने के संदेह में 70 सेम्पल की जांच की गई. 70 में से 25 को डेंगू होने की पुष्टि हुई. डेंगू संक्रमित पाए गए मरीजों में एक चार साल की दूधमुंही बच्ची भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- गांव वालों को पानी भरने से पहले खिलवाई जा रही कसमें, पूछ रहे- किसे दिया था वोट?
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में पेट्रोल पंप से सरेआम अगवा हुई छात्रा गुना के लॉज में मिली