![Delhi Chunav Result 2025: CM मोहन का केजरीवाल-सिसोदिया पर सीधा तंज, 'देश को गुमराह करने वालों की हो रही चुनावी हार' Delhi Chunav Result 2025: CM मोहन का केजरीवाल-सिसोदिया पर सीधा तंज, 'देश को गुमराह करने वालों की हो रही चुनावी हार'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/egpd1cmo_cm-mohan-yadav_625x300_02_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CM Mohan Yadav reaction on Delhi Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनिष सिसोदिया को करारी हार मिली है. वहीं मतगणना के शुरुआती रुझानों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बढ़त बनाते हुए बहुत का आंकड़ा पार कर लिया. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रसन्नता जताई और इसे जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत जुड़ाव का परिणाम बताया.
सीएम मोहन ने AAP और कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश को गुमराह करने वाले सभी तत्वों को चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
देश को गुमराह करने वाले की हार - CM
मोहन यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत जुड़ाव और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने पिछले तीन लोकसभा चुनाव और हरियाणा व महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सिलसिलेवार जीत का जिक्र करते हुए कहा कि देश का मिजाज बदल रहा है. यादव ने कहा, ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग, छोटी मानसिकता के लोगों और देश को वर्षों से गुमराह करने वाले सारे तत्वों की लगातार चुनावी हार हो रही है.
'गठजोड़ तिनकों की तरह बिखर गया'
उन्होंने कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव' अलायंस (इंडिया) पर हमला बोलते हुए कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को गुमराह किया था, लेकिन अब यह गठजोड़ तिनकों की तरह बिखर चुका है.
यादव ने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को आत्ममंथन करना चाहिए और यह मान लेना चाहिए कि देश की जनता उनकी असलियत जान चुकी है.
ये भी पढ़े: Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव में AAP को झटका पर झटका, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे