Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट का कनेक्शन मध्य प्रदेश के मऊ से भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. मुख्य आरोपी डॉ उमर नबी फरीदाबाद के जिस अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ता था, वहां का अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी मध्य प्रदेश के महू का रहने वाला है.
दरअसल सोमवार की शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा ब्लास्ट हो गया था. इसमें 10 लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. जांच में एक बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी डॉ उमर नबी फरीदाबाद के जिस अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ता था, वहां का अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी महू का रहने वाला है.आतंकी गतिविधियों में पकड़ा गया डॉक्टर मुजम्मिल शकील भी इसी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है. मिस यूनिवर्सिटी को चलाने वाले अलफलाह चैरिटेबल ट्रस्ट को जवाद अहमद सिद्दीकी ने स्थापित किया, सिद्दीकी यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष और कुलाधिपति भी है.शुरू में इस कॉलेज की शुरुआत एक इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई थी.
ये भी पढ़ें
आर्थिक गड़बड़ी कर हो गया था फरार
पुलिस जांच में सामने आया है कि जवाद ने अलफलाह इन्वेस्टमेंट कंपनी खोली थी, जिसमें मुनाफे का लालच देकर कई लोगों से निवेश करवाया था और आर्थिक गड़बड़ी के कारण महू से दिल्ली फरार हो गया था.जवाद का परिवार पिछले 25 सालों से महू में ही था और उनके पिता मोहम्मद हामिद सिद्दीकी शहर काजी थे.
ये भी पढ़ें जनता ने चुना अब पंचों ने नकारा, मऊगंज में सरपंच के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव