Content Credit- Ambu Sharma

कौन हैं इशिता? CM मोहन यादव की बनने जा रही हैं बहू


मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के छोटे पुत्र डॉ अभिमन्यु यादव की शादी है. 


30 नवंबर को उनके बेटे खरगोन निवासी इशिता के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. 


आइए जानते हैं कौन है इशिता जो यादव खानदान की छोटी बहू बनने जा रही है. 


सीएम की होने वाली बहू खरगोन के किसान दिनेश यादव की पुत्री हैं. 


इशिता MBBS कर चुकी हैं और अब पीजी की पढ़ाई कर रही हैं.


बहु बनने वाली इशिता, सीएम की बड़ी बेटी डॉ. आकांक्षा की ननद भी हैं.


सीएम के बेटे अभिमन्यु भी मेडिकल फील्ड से हैं. 


मेडिकल फील्ड के बाद अब इशिता और अभिमन्यु लाइफ पार्टनर बनेंगे. 


जून में दोनों की सगाई हुई थी और अब ये दोनों 30 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधेंगे. 

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here