विज्ञापन

धान तुलाई में देरी की हद ! 3-3 दिन के बाद भी नहीं आया नंबर, किसानों ने लगाई गुहार

Vidisha News : किसानों ने कलेक्टर से मांग की कि मंडी की व्यवस्थाएं सुधारी जाएं ताकी उन्हें बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े.  कलेक्टर ने उनकी बात सुनकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले को लेकर किसानों को मदद की दरकार है.

धान तुलाई में देरी की हद ! 3-3 दिन के बाद भी नहीं आया नंबर, किसानों ने लगाई गुहार
धान तुलाई में देरी की हद ! 3-3 दिन के बाद भी नहीं आया नंबर, किसानों ने लगाई गुहार

MP News in Hindi : पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के कई जिलों के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कभी  DAP खाद सकंट... तो कभी धान केंद्रों में गड़बड़ी और अनियमितताएं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है. जहां किसानों ने आज जिला मुख्यालय पर अपनी आवाज उठाई. बड़ी संख्या में किसान जमा हुए और धान से भरी ट्रालियां लेकर पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की. बातचीत करने पर बंडवा गांव के किसान बिल्लू गोस्वामी ने बताया कि तीन दिन पहले वे अपनी धान से भरी ट्राली मंडी में बेचने के लिए लेकर गए थे. वहां व्यापारी घनश्याम दास अग्रवाल ने उनकी फसल खरीदी. लेकिन कुछ समय बाद व्यापारी ने धान तोलने से मना कर दिया. किसानों का कहना है कि मंडी में व्यवस्थाएं सुधारना जरूरी है. धान तोलने में देरी और व्यापारियों की मनमानी के चलते किसानों का समय बर्बाद होता है.

परेशान किसानों ने जताया विरोध

दरअसल, धान तोलने में हो रही देरी और व्यापारियों के इस रवैये से किसान परेशान हैं. उनकी शिकायत है कि मंडी में ऐसी दिक्कतें आम हो गई हैं. बिल्लू गोस्वामी ने बताया, ❝ हम तीन दिन से लाइन में थे. घनश्याम दास ने फसल खरीदी... लेकिन फिर तोलने से इनकार कर दिया. इस वजह से हमें मजबूरी में कलेक्टर साहब के पास आना पड़ा. ❞

ये भी पढ़ें : 

DAP Crisis : खाद के लिए पकड़े SDM के पैर, फिर भी अन्नदाता को नहीं मिला खाद

मंडी व्यवस्था सुधारने की मांग

किसानों ने कलेक्टर से मांग की कि मंडी की व्यवस्थाएं सुधारी जाएं ताकी उन्हें बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े.  कलेक्टर ने उनकी बात सुनकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले को लेकर किसानों को मदद की दरकार है.

ये भी पढ़ें : 

Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close