पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के कई जिलों के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वजह है DAP खाद सकंट... नर्मदापुरम जिले में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. नर्मदापुरम में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. दिन-रात लंबी कतारों में खड़े होने के बावजूद किसान मायूस होकर लौट रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि किसानों को प्रशासन के सामने अपनी मजबूरी रखते हुए SDM के पैर पकड़ने पड़ गए.
सिवनी मालवा में किसानों का प्रदर्शन
दरअसल, सोमवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में किसानों ने DAP खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों किसान कई घंटे तक लंबी लाइन में खड़े रहे लेकिन खाद न मिलने से हताश हो गए. जिसके बाद किसानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिवनी मालवा-नर्मदापुरम रोड पर चक्का जाम कर दिया. प्रदर्शन के दौरान जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो स्थिति और भावुक हो गई. विकास जाट नाम के एक किसान ने SDM के पैर पकड़ लिए और फिर खाद की गुहार लगाई. इस तस्वीर ने प्रशासन के खाद उपलब्ध कराने के दावों की पोल खोल दी.
क्या है किसानों की व्यथा ?
किसानों का कहना है कि वे खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन खाद की अनुपलब्धता ने उनके सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. किसानों को लंबी कतारों में खड़े होने के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. उनकी शिकायत है कि सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है.
प्रशासन की समझाइश के बाद चक्का जाम खत्म
चक्का जाम खुलवाने के लिए SDM ने किसानों को समझाया कि सभी को खाद मुहैया कराई जाएगी. तब जाकर करीब एक घंटे की बातचीत के बाद किसानों ने जाम खत्म किया. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी किसानों को आवश्यक खाद उपलब्ध कराई जाएगी.
पूरे प्रदेश में DAP संकट से स्थिति गंभीर
मालूम हो कि नर्मदापुरम ही नहीं मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. हर जगह किसान खाद के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. यह स्थिति सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है क्योंकि खाद की कमी से किसानों की फसलें खराब हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें :
Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?