MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बता दें,शुक्रवार को शिवपुरी के बदरवास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की. लाश की जब पुलिस ने चेकिंग की, तो मुर्दे की जेब से पुलिस को एक पर्ची मिली. उस पर्ची पर लिखा था कि उसके साथ लूट करने के बाद उसकी हत्या की गई. यह अपने आप में पुलिस के सामने हैरान करने वाला मामला था. इस मामले में मृतक के परिवारजनों ने भी हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
मृतक के जेब से निकली एक पर्ची
यह मामला शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारई के पास रेलवे ट्रैक का है, जहां पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक रेलवे क्रॉसिंग पर लाश को बरामद किया. जिसकी पहचान विनोद कुशवाहा के रूप में की गई. जब विनोद की लाश की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से एक पर्ची निकली. पर्ची पर लिखा था कि मेरे साथ ₹25000 की लूट कर ली गई. मुझे मार दिया गया. किसी मुर्दे से इस तरह की पर्ची निकलने का यह शायद पहला मामला है, जिससे पुलिस हैरान है.
मारपीट और हत्या करने का आरोप
पर्ची में किसी कल्लू नाम के युवक पर मारपीट और हत्या करने का आरोप है. पुलिस उसकी तलाश करते हुए पूछताछ कर रही है. इस मामले में विनोद के परिवार वालों का कहना है कि उसके साथ पैसों को लेकर कल्लू नाम के युवक ने मारपीट की और फिर उसे मार डाला इस बात को लेकर हंगामा भी किया. लाश खुद बता रही है उसके साथ क्या हुआ...?
ये भी पढ़ें- MP में बवाल : 40 JCB और 500 पुलिस बल पर भारी पड़े कब्जाधारी, किया पथराव, कई जवान घायल
पड़ताल जारी
यह अपने आप में एक अनोखा मामला है, जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जब तक वह मामले की जांच नहीं कर लेती तब तक कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें- Scam in Madhya Pradesh: RTO के भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा की बचने की चाल हुई नाकाम, अग्रिम जमानत याचिका खारिज