Mauganj Murder Case: मऊगंज में फंदे पर लटकते मिले युवक के मामले में नया खुलासा हुआ है. युवक ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसका गला दबाकर हत्या की गई थी. बाद में आरोपियों ने गुमराह करने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया था. ये खुलासा तब हुआ जब मऊगंज के लेडी सिंघम एसडीओपी के पास खात्मा लगाने के लिए फाइल पहुंची. लेडी सिंघम ने पीएम रिर्पोट देख कर दंग रह गई. आठ महीने पहले युवक की आत्महत्या का मामला हुआ दर्ज हुआ था. हालांकि अब इस मामले में नए सिरे से जांच होगी.
आत्महत्या मामले में नया मोड़
मऊगंज मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर नगर के वार्ड क्रमांक 10 के रहने वाले नवयुवक के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस के मुताबिक, युवक ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसका गला दबाकर हत्या की गई थी. अब इस मामले में पुलिस 27 दिसंबर को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, वार्ड क्रमांक 10 के रहने वाले बाबूलाल गुप्ता के बेटे रोहित गुप्ता (20 वर्ष) अप्रैल 2024 में फंदे पर झूलता हुआ मिला था. पुलिस के बयान पर परिजनों ने भी किसी तरह की हत्या की आशंका जाहिर नहीं की थी. मृतक के परिजन भी इसे आत्महत्या ही मान रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था.
आत्महत्या मामले में पुलिस की बड़ी चूक
वहीं आठ महीने बाद खात्मा लगाने के लिए फाइल एसडीओपी अंकिता सुल्या के पास पहुंची, जिसे पढ़ने के बाद एसडीओपी की नजरों में पुलिस की बड़ी चूक सामने नजर आई. पोस्टमार्टम रिर्पोट में बताया गया है कि गला दबाकर मृतक युवक की हत्या की गई है. पीएम रिपोर्ट देखकर पुलिस और परिजन भी हैरान है कि आखिर हत्यारा कौन है? अब मऊगंज थाना पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई है.