विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2025

Dasha Mata Vrat: MP में सुहागिन महिलाओं ने किया दशामाता का पूजन, घर में सुख-समृद्धि की कामना की, पीपल पर बाधा कच्चा सूत

Dasha Mata Vrat 2025: मध्य प्रदेश के देवास में महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि-विधान से दशा माता की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

Dasha Mata Vrat: MP में सुहागिन महिलाओं ने किया दशामाता का पूजन, घर में सुख-समृद्धि की कामना की, पीपल पर बाधा कच्चा सूत

Dasha Mata Vrat 2025: चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा माता का पर्व (Dasha Mata Vrat 2025) परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. इधर, मध्य प्रदेश के देवास में महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि-विधान से दशा माता की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

महिलाओं ने की सुख समृद्धि की कामना

सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धजकर पीपल वृक्ष के नीचे एकत्र हुईं और पीपल वृक्ष की दस बार परिक्रमा की और कच्चे सूत का धागा लपेटकर पूजन किया. महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कुमकुम, हल्दी और मेहंदी अर्पित की. साथ ही चुनरी ओढ़ाकर आटे व हल्दी से बनी सोलह श्रृंगार की सामग्री भेंट की और दशा माता से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने गले में शुभता का प्रतीक धागा पहना और नल-दमयंती की कथा का श्रवण किया.

कच्चा सूत बांधकर 10 बार की पीपल वृक्ष की परिक्रमा

चैत्र महीने की दशमी पर सुहागिन महिलाएं दशा माता का व्रत रखती हैं. यह व्रत खासतौर पर घर की दशा ठीक होने के लिए किया जाता है. इस दिन महिलाएं कच्चे सूत का डोरा लाकर डोरे की कहानी कहती है और पीपल की पूजा कर 10 बार पीपल की परिक्रमा कर उस पर सुत लपेटती है. 

दशा माता को मां पार्वती का स्वरूप माना जाता है. चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को पीपल, नीम और बरगद के त्रिवेणी स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व होता है.

नल-दमयंती कथा का विशेष महत्व 

इस मौके पर नल–दमयंती की अनोखी प्रेम कथा सुनाई जाती है. वहीं देवास में बड़ी संख्या में महिलाओं ने नल-दमयंती की कथा का श्रवण किया. कहा जाता है कि जो भक्त चैत्र कृष्ण दशमी तिथि को दशा माता का व्रत और पूजन करता है, उसकी घर से दरिद्रता दूर चली जाती है. बता दें कि पीपल वृक्ष के सामने पूजा-अर्चना करने के बाद महिलाओं ने घर पहुंचकर दरवाजे के सामने छापे लगाकर पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़े: DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, ऐसी है दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन, यहां देखें ACA स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close