GmvRH2QaAAATp0D-uxlaevjgor.jpg

Content Credit: Priya Sharma

Image Credit: X/ @IPL

रचिन-गायकवाड़ की तूफानी पारी, 43 साल के धोनी ने उड़ाए सूर्या के होश... फिर ऐसे नूर अहमद की फिरकी में फंसी MI

Gmu34fzaAAALjuv-nknyzbbwxz.jpg

Image Credit: X/@IPL

IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई के नाम रहा. 

GmvQl63aMAAiNYU-nsdpqmvxia.jpg


चेपॉक में खेले गए मुकाबले में CSK ने 4 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. 

Image Credit: X/@ChennaiIPL

GmxssoRbUAEPzra-nfntjhmafx.jpg

Image Credit: X/@IPL


मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने CSK को 156 रनों का टारगेट दिया. जिसके जवाब में चेन्नई  ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.

Image Credit:X/@IPL


CSK के लिए गायकवाड़ और रचिन ने शानदार अंदाज में फिफ्टी लगाई. रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली. 


 ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रनों की कप्तानी पारी खेली. 

Image Credit: X/@ChennaiIPL

Image Credit: X/@ChennaiIPL


एमएस धोनी आखिर में क्रीज पर आए, लेकिन वो खाता नहीं खोल सके और नाबाद लौटे. 


IPL 2025 के तीसरे मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही.

Image Credit: X/@ChennaiIPL


बगैर खाता खोले पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए.

Image Credit:X/@mipaltan

Image Credit:X/@IPL


हालांकि इसके बाद MI ने संभलने की कोशिश की, लेकिन लगातार गिर रहे विकेट के कारण टीम छोटे स्कोर पर ढेर हो गई.

Image Credit: X/@ChennaiIPL


 मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए. MI के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए.

Image Credit: X/@IPL


वहीं कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाकर आउट हुए.

Image Credit: X/@mipaltan


दीपक चाहर ने भी 15 गेंदों पर 28 रन बनाए.

Image Credit:X/@mipaltan


 मुंबई इंडियंस की ओर से स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट झटके.

Image Credit:X/@IPL


इधर, CSK के लिए कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अपना जादू दिखाया और 4 विकेट चटकाए. खलील अहमद ने 3 विकेट झटके, नाथन एलिस और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.

Image Credit: X/@IPL


इस मैच के दौरान 43 साल के धोनी ने गजब का कारनामा दिखाया. 

Image Credit:X/@IPL


मुंबई इंडियंस की पारी के 10.3 ओवर में धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया और सभी को चौंका दिया.

Image Credit: X/@ChennaiIPL


दरअसल,नूर अहमद ने सूर्यकुमार को गुगली डाली और गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गई.

Image Credit: X/@IPL


सूर्यकुमार यादव क्रीज से बाहर आकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो गेंद मिस कर बैठे. वहीं विकेट के पीछे खड़े धोनी ने उन्हें स्टंप करने में जरा भी देर नहीं लगाई और 0.12 सेकेंड में सूर्यकुमार को स्टंप कर दिया.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here