विज्ञापन

Vinod Kumar Shukla Passes Away: ज्ञानपीठ से सम्मानित वरिष्‍ठ साह‍ित्‍यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

Vinod Kumar Shukla Passes Away: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनवरी 1937 को जन्मे विनोद कुमार शुक्ल हिंदी साहित्य के ऐसे रचनाकार थे जो बहुत धीमे बोलते थे, लेकिन साहित्य की दुनिया में उनकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई देती थी.

Vinod Kumar Shukla Passes Away: ज्ञानपीठ से सम्मानित वरिष्‍ठ साह‍ित्‍यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन
Vinod Kumar Shukla Passes Away: ज्ञानपीठ से सम्मानित छत्तीसगढ़ के वरिष्‍ठ साह‍ित्‍यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

Vinod Kumar Shukla Passes Away: भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार शाम यहां निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनके पुत्र शाश्वत शुक्ल ने यह जानकारी दी. शाश्वत शुक्ल ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शुक्ल को इस महीने की दो तारीख को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. आज शाम 4.48 बजे में उन्होंने अंतिम सांस ली. शुक्ल के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा शाश्वत और एक बेटी है.

पीएम मोदी ने हाल ही पूछा था हाल-चाल

शाश्वत ने बताया कि शुक्ल के पार्थिव शरीर को पहले उनके निवास स्थान ले जाया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार के संबंध में जल्द ही जानकारी दी जाएगी. शाश्वत शुक्ल ने बताया कि अक्टूबर माह में सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद शुक्ल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी तब से वह घर पर ही इलाज करा रहे थे.

एक नवंबर को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था तब उन्होंने शुक्ल और उनके के परिवार से बात की थी तथा उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली थी.

शाश्वत ने बताया कि दो दिसंबर को अचानक तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर एम्स ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा था.

21 नवंबर को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला

‘नौकर की कमीज', ‘खिलेगा तो देखेंगे', ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी' और ‘एक चुप्पी जगह' जैसे उपन्यासों के रचयिता विनोद कुमार शुक्ल को 59 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 21 नवंबर को शुक्ल को उनके रायपुर स्थित निवास पर आयोजित एक समारोह में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया.

जीवन परिचय

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनवरी 1937 को जन्मे विनोद कुमार शुक्ल हिंदी साहित्य के ऐसे रचनाकार थे जो बहुत धीमे बोलते थे, लेकिन साहित्य की दुनिया में उनकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई देती थी. उन्होंने मध्यमवर्गीय, साधारण और लगभग अनदेखे रह जाने वाले जीवन को शब्द देते हुए हिंदी में एक बिल्कुल अलग तरह की संवेदनशील और जादुई दुनिया रची है.

उनका पहला कविता संग्रह 'लगभग जय हिन्द' 1971 में आया और वहीं से उनकी विशिष्ट भाषिक बनावट, चुप्पी और भीतर तक उतरती कोमल संवेदनाएं हिंदी कविता में दर्ज होने लगीं. उनके उपन्यास 'नौकर की कमीज़' (1979) ने हिंदी कथा-साहित्य में एक नया मोड़ दिया, जिस पर मणि कौल ने फिल्म भी बनाई है.

शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार, गजानन माधव मुक्तिबोध फेलोशिप, रज़ा पुरस्कार, शिखर सम्मान, राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान, हिंदी गौरव सम्मान और 2023 में पैन-नाबोकोव जैसे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें : Dhar Medical College: धार में PPP मोड पर देश का पहला मेडिकल कॉलेज; CM मोहन और जेपी नड्‌डा ने रखी नींव

यह भी पढ़ें : Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें : PWD Corruption: सतना में घटिया सड़क निर्माण; राज्यमंत्री बागरी का गुस्सा वायरल, अब ठेकेदार पर हुआ ये एक्शन

यह भी पढ़ें : Shahi Shadi: 8 एकड़ में लगा टेंट, 1000 रसोइए, राजा से लेकर महराज हुए शामिल, ऐसी रही MP की सबसे शाही शादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close