विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2024

MP में खाद की किल्लत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों के लिए उठाया मुद्दा

Ashok Nagar : गोपाल सिंह चौहान ने किसानों के लिए आवाज उठाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है.

MP में खाद की किल्लत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों के लिए उठाया मुद्दा
MP में खाद की किल्लत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों के लिए उठाया मुद्दा

DAP Crisis : पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के कई जिलों के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वजह है DAP खाद सकंट.... ! अशोकनगर जिले में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस ने आज चंदेरी में सड़कों पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और तहसील पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों को खाद न मिलने की समस्या का उल्लेख किया गया. साथ ही कॉपरेटिव बैंक पर किसानों से तय कीमत से ज़्यादा पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया.

खाद की कमी से किसान हुए परेशान

जिले में खाद की भारी कमी के कारण किसान परेशान हैं. चंदेरी में आज सुबह ही खाद की बोरियां लेने के लिए किसानों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. हालात संभालने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहना पड़ा. किसानों को टोकन बांटे गए, लेकिन इसके बावजूद किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल रही. उन्हें केवल एक-दो बोरियां दी जा रही हैं, जबकि उनकी आवश्यकता इससे कहीं ज्यादा है.

क्या बोले कॉपरेटिव बैंक के अधिकारी ?

किसानों की इस समस्या को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है. गोपाल सिंह चौहान ने किसानों के लिए आवाज उठाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. इस मामले में जब सेवा सहकारी समिति हिरावल के समिति प्रबंधक प्रमोद कोली से जनना चाहा तो वे कांग्रेस के आरोपों को नकारते नजर आए और गोलमोल जबाब देकर बात करने से बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें : 

Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close