विज्ञापन

अनोखा विरोध... तस्करों को शराब के बोतलों की माला पहनाकर निकाला जुलूस, नाराज ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमाया 

MP News: दमोह के एक गांव में शराब की बिक्री से नाराज ग्रामीणों ने अनोखा विरोध जताया. दो शराब तस्करों को रंगे हाथों पकड़कर उनका जुलूस निकाला. 

अनोखा विरोध... तस्करों को शराब के बोतलों की माला पहनाकर निकाला जुलूस, नाराज ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमाया 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के ग्राम आलमपुर में ग्रामीणों ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अनोखा विरोध जताया.  ग्रामवासियों ने शराब के तस्कर को पकड़कर उसे शराब के बोतलों की माला पहनाई और पूरे गांव में जुलूस निकालते हुए घुमाया.इस दौरान गांव के युवाओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

शराबबंदी का ग्रामीणों ने लिया था संकल्प 

दरअसल इस गांव के लोगों ने जगह-जगह बिक रही अवैध  शराब को लेकर गांव में शराबबंदी का संकल्प लिया था. लेकिन कुछ लोग लगातार इस तरह का कृत्य करने से बाज नहीं आ रहे थे. नाराज ग्रामीणों ने इकट्ठा होगा शराब तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा फिर उन्हें शराब के बॉटलों की माला पहनाकर जुलूस निकाल दिया. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इस अनोखे प्रदज्ञशन की चर्चा क्षेत्र में काफी हो रही है. 

मिलेगी ऐसी ही सजा 

ग्रामीणों का मानना है कि अब लोग इस घटना से सीख लेकर अवैध शराब न बेचे,गांव में कोई भी अवैध शराब बेचेगा तो उसे इसी तरह सजा मिलेगी.बता दें कि इसी तरह की शराब बंदी को लेकर एक युवक को दमोह में ब्राह्मण के पैर धोकर पानी पिलाने को मजबूर किया गया था. 

ये भी पढ़ें दिवाली के दिन सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला,  2 की मौत, तीसरा बुरी तरह घायल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

ये भी पढे़ं सीएम मोहन यादव ने बालिकाओं को दिए 'दीपावली गिफ्ट', कहा- MP का गौरव हैं बेटियां  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close