
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर है, यहां केशवाही चौकी अंतर्गत बलबहरा गांव में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई. वहीं तीसरा भाई गम्भीर हालत में शहडोल मेडिकल कालेज में भर्ती है, जिसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. घटना मंगलवार की रात की बताई गई है.
तीनों भाई अपने ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने गए थे और दुकान में बैठे थे.घटना का कारण जो अभी सामने आ रहा है जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
पूरे विवाद में मृतक भाई का मौत के कुछ देर पहले का एक वीडियो बयान भी सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि अनुराग शर्मा और उसके 10 से अधिक साथियों ने मिलकर तीनों भाइयों पर हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़ डाले और बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
दुकान पर दीया जलाने गए थे भाई
शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम बलबहरा निवासी राहुल तिवारी और उसका भाई राकेश तिवारी और सतीश तिवारी दीपावली के दूसरे दिन अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने गए थे, और फिर दुकान में ही बैठ गए. तभी गांव के ही अनुराग शर्मा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और फरसा, तलवार और डंडों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
हमले में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया. वही एक और भाई सतीश गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज शहडोल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि यह हमला पुरानी जमीनी रंजिश के चलते किया गया. साल 2021 में भी आरोपी अनुराग शर्मा ने पिस्टल अड़ाकर उनके बेटों को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मुख्य हमलावर अनुराग शर्मा और उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख