Shivpuri Collector: मध्य प्रदेश में कई जिला कलेक्टरों के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. इसी क्रम में गुरुवार को शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट सामने आ गया है, जिसके जरिए आम लोगों से पैसे की उगाही की जा रही है.
फेक व्हाट्सएप अकाउंट पर लगा था जिला कलेक्टर का फोटो
शिवपुरी जिला कलेक्टर के नाम से चल रहे फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का फोटो ही नहीं, बल्कि उनके नाम भी लिखा गया है. अन्जान लोगों से जिला कलेक्टर के नाम से बने अकाउंट से पैसे की उगाही करने की सूचना मिले ही हरकत में आए शिवपुरी जिला कलेक्टर ने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है.
जिला कलेक्टर ने साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई रिपोर्ट
साइबर ठग जिला कलेक्टर्स के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे तक वसूल कर रहे हैं. शिवपुरी जिला कलेक्टर ने साइबर क्राइम ब्रांच में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. उन्होंने बाकायदा मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट भोपाल साइबर सेल को भी भेज दी है. ताकि पूरे मामले का जल्द पर्दाफाश किया जा सके.
ये भी पढ़ें-मरीजों को जूते-चप्पलों से पीटने वाला डाक्टर सस्पेंड, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पर नाराज हो गए थे भगवान