विज्ञापन

Cyber Fraud: करोड़पति बनने के चक्कर में ठगा गया बुजुर्ग; गोली मारकर कर ली आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

Cyber Fraud Case: मृतक सरोज दुबे के पास पिछले दिनों पुलिस की वर्दी में फोन आया था, उन्हें करोड़ों रुपये देने की बात कही गई. वह लालच में आ गये. यहीं से ठगों ने अपना खेल शुरू किया. आइए जानते हैं आत्महत्या की पूरी इन साइड स्टोरी.

Cyber Fraud: करोड़पति बनने के चक्कर में ठगा गया बुजुर्ग; गोली मारकर कर ली आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
Cyber Fraud: साइबर ठगी से परेशान बुजुर्ग ने खुद को गोली मारी

Cyber Fraud Case: रीवा के घनी आबादी वाले मोहल्ले, चोपड़ा स्कूल के पास में रहने वाले 65 साल के एक बुजुर्ग ने चांदी के एंटीक सिक्कों के बदले एक करोड़ की रकम के लालच में आकर, साइबर ठगों के झांसे में आ गया. लगभग 50 से 60 हजार रुपये उनको ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए. उसके बाद उन्हे अपने लुटने का एहसास हुआ. इसके बाद भी ठगों के द्वारा और पैसे की डिमांड पर परेशान होकर, उन्होंने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने घर के अंदर ही गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रीवा में एंटीक सिक्कों के बदले आत्महत्या का यह पहला मामला है. कुछ इसी तरीके से पिछले साल मऊगंज जिले में सिक्कों को लेकर ही भारी भरकम रकम पाने के लालच में एक महिला ने अपना सब कुछ लुटा दिया था, जिसके चलते उसको आत्महत्या करनी पड़ी थी.

ऐसे समझें पूरा मामला

रीवा के घनी आबादी वाले मोहल्ले चोपड़ा स्कूल के पास रहने वाले 65 साल के एक बुजुर्ग ने अपने घर के अंदर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बंदूक उनके पिता स्वर्गीय मुन्नीलाल दुबे की थी, जो किसी जमाने में तहसीलदार रहे थे. पिता की मौत के बाद उन्होंने उस बंदूक को अपने नाम ट्रांसफर करा लिया था.

मृतक सरोज दुबे के पास पिछले दिनों पुलिस की वर्दी में फोन आया, उन्हें करोड़ों रुपये देने की बात कही गई. वह लालच में आ गये. उसके बाद उनसे ₹500 से लेकर पैसे मांगने की शुरुआत की गई. जो लगातार बढ़ती रही. पहले तो बुजुर्ग सरोज दुबे ने अपने दोस्तों से पैसे लेकर चुपचाप ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. जब ज्यादा रकम की डिमांड हुई, तब उन्होंने इस बात की जानकारी अपने दामाद को दी.

दामाद ने पैसा देने के बजाय पुलिस में शिकायत करना मुनासिब समझा. जब तक परिवार पुलिस तक पहुंचता. बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

मऊगंज वाले मामले की तरह हुई ठगी

साइबर ठगी ठीक उसी तरीके की गई, जिस तरीके से पिछले साल मऊगंज में एक महिला को एंटीक सिक्कों का लालच देकर ठगी की गई थी. जिसके चलते महिला को बाद में आत्महत्या करनी पड़ी थी. रीवा के चोपड़ा स्कूल के पास 65 साल के बुजुर्ग सरोज दुबे जो की सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. साइबर ठगों के चक्कर में आ गए. एंटीक सिक्के के लालच में एक करोड़ रुपये मिलने से, उन्हें कुछ समझ में नहीं आया, जिसके चलते उन्होंने अपने पास और दोस्तों से मिले पैसे को, साइबर ठग को दे दिया, जब साइबर ठग की डिमांड पैसे को लेकर खत्म नहीं हुई ,तब मजबूरी में उन्होंने यह बात अपने परिजनों को बताई, परिजनों ने पैसा देने से मना किया, तब बुजुर्ग ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : फ्रॉडस्टर्स को पकड़वाना है ? इस नंबर पर फौरन करें कॉल

यह भी पढ़ें : Cyber Crime के खिलाफ MP पुलिस का खास अभियान! सेफ क्लिक के जरिए ऐसे किया जा रहा है जागरुक

यह भी पढ़ें : Road Safety: बिना BSI सर्टिफिकेट वाला हेलमेट बेचा तो होगा एक्शन; सरकार ने लोगों से की ये अपील

यह भी पढ़ें : Gwalior Roads: सिर दर्द बनीं सड़कें! CM के दौरे से पहले दो इंजीनियर सस्पेंड, मंत्री जी रोड़ पर उतरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close