विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

Cyber Fraud Case: विदेश से Telegram की मदद से ठगी कर रहे थे आरोपी, ऐसे बना रहे थे लोगों को अपना शिकार

International Cyber Fraud Case: नीमच की साइबर सेल ने विदेश से संचालित अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया. आरोपी टेलीग्राम पर कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे.

Cyber Fraud Case: विदेश से Telegram की मदद से ठगी कर रहे थे आरोपी, ऐसे बना रहे थे लोगों को अपना शिकार
पुलिस ने जोधपुर से किया आरोपियों को गिरफ्तार

Neemach Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemach) जिले के सायबर सेल एवं पुलिस थाना (Cyber Cell Neemuch) बघाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा पर्दाफाश किया. टेलीग्राम एप (Telegram App Crime) के माध्यम से लोगों को कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने एक बलपचारी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, मुख्य सरगना सहित कई अन्य फरार है. बता दें कि नीमच निवासी युवक पियुष कुमार पथरोड़ ने बघाना थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. 

जोधपुर से पुलिस ने बरामद किए लाखों रुपये

ठगी के इस मामले में पुलिस नीमच की टीम ने राजस्थान, जोधपुर और जयपुर के ठिकाने से 11 लाख 18 हजार 610 रुपये नगद, 1 नोट गिनने की मशीन, 2 एटीएम स्वैप मशीन, 3 सीपीयु, 1 लैपटॉप, 28 मोबाइल, 44 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक, 10 चेकबुक, 1 पासपोर्ट सहित हिसाब लिखे हुए रजिस्टर जब्त किए हैं.

इस वजह से हुई कार्रवाई

दरअसल, नीमच निवासी पियुष कुमार पथरोड़ नामक एक युवक ने बघाना थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि दो-तीन महीने पहले उसके परिचित निखिल राव ने सिविल खराब होने पर व्यवसाय के लिये लोन नहीं मिलने का बहाना बनाकर उसके नाम से बैंक में खाता खुलवाकर, पासबुक एटीएम आदि ले लिया. उसका खाता फोल्ड होने पर बैंक से उसे लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली थी. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और इस पूरे गिरोह तक पहुंची.

ये भी पढ़ें :- MP News: नशे में धुत पिता ने बेटे पर चला दी गोली, इस बात को लेकर चल रहा था ये विवाद

पुलिस ने लिया एक्शन

मामले को लेकर नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे एसपी अंकित जायसवाल ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि गिरोह पुलिस ने 119 खातों को फ्रिज किया है, जिसमें एक माह में 4 करोड़ से अधिक रुपयों की राशि का ट्रांजैक्शन मिला है. अनुमान है कि 500 और खाते इस तरह के हैं. सभी खाते मध्य प्रदेश और राजस्थान में खोले गए हैं. जबकि, गिरोह का मुख्य सरगना प्रकाश शर्मा, जो की राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है, अभी दुबई में है वहाँ से यह पूरा गिरोह टेलीग्राम एप के माध्यम से संचालित कर रहा था. 

ये भी पढ़ें :- Balaghat  में चोरों ने बांट रखा था अपना-अपना इलाका, पुलिस ने ऐसे कर दिया खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close