
BJP Leader: सीधी जिले के एक बीजेपी नेता पर आधा दर्जन से अधिक बुजुर्गों के घर और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. अपना घर और जमीन गंवा चुके आधा दर्जन बुजुर्ग अब सड़क पर आ चुके हैं और अपने घर और जमीन वापस पाने के लिए सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें-Rakhi Special Sweets: रक्षाबंधन पर 'इंद्रसे' मिठाई का है खास महत्व, भोग लगाने से भगवान इंद्र होते हैं प्रसन्न
धोखे से बुजुर्गों का घर व जमीन अपने परिवार के नाम रजिस्ट्री करवा ली
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित आधा दर्जन बुजुर्गों के मुताबिक बीजेपी नेता अशोक शुक्ला ने धोखे से उनकी घर और जमीन दूसरे के नाम करवा दी और फिर उसकी रजिस्ट्री अपने परिवार के नाम पर करवा ली है. अब पीड़ित बुजुर्ग अपनी खोयी जमीन और घर पाने के लिए सरकारी कार्यालयों की खाक छान रहे हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है.
बहरी तहसील के तिलई गांव में पुश्तैनी रूप से रह रहे है पीड़ित बुजुर्ग
गौरतलब है बहरी तहसील अंतर्गत तिलई गांव में पीड़ित लोनिया परिवार के बुजुर्ग पुश्तैनी रूप से रह रहे थे. आरोप है कि भाजपा नेता ने धोखाधड़ी करके लोनिया परिवारों की जमीन व घर पहले दूसरे के नाम करवा लिया, फिर बीजेपी नेता ने घर और उनकी जमीन धोखे अपने और अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवा ली है.
ये भी पढ़ें-MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!
न्याय की उम्मीद में कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत में भटक रहे हैं बुजुर्ग
बताया जाता है लोनिया परिवार के आधा दर्जन बुजुर्ग न्याय की उम्मीद में लगातार कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. पीड़ितों ने मामले के निस्तारण के लिए कलेक्टर को कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है, सिर्फ जांच की बात कही जाती है.
ये भी पढ़ें-UPI Payment Fraud: युवती ने ऑनलाइन फूड किया ऑर्डर, UPI पेमेंट के दौरान खाते से उड़ गए 97,525 रुपए