
Shivpuri News: एक गांव की सरकारी राशन की दुकान जब खुली तो मौके पर भीड़ इतनी हो गई, कि संभाले से संभाली नहीं जा रही थी. दुकान पर भीड़ इसलिए जुटी, क्योंकि शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के ग्राम पंचायत खतौरा में एक राशन की दुकान कई महीनों बाद खोली गई, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
राशन की दुकान खुलने के बाद हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. दुकान पर राशन लेने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इतना ही नहीं व्यवस्था खराब होने के चलते पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई. फिर लोगों को राशन बांटा गया.
तीन महीने से नहीं मिला राशन
ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने से राशन नहीं मिला था. इस कारण जैसे ही उन्हें खबर लगी के राशन की दुकान पर राशन बांटा जाएगा तो लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए.
पुलिस ने भीड़ को किया काबू
सरकारी राशन की दुकान पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, तब जाकर स्थिति कुछ नियंत्रण में दिखाई दी. राशन को लेने की जल्दबाजी में धक्का-मुक्की करते देखे गए.
ये भी पढ़ें- Shivpuri : सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर माँ-बेटे को मारा, पुलिस ने लिया एक्शन