Madhya Pradesh News: पिछले दिनों जबलपुर (Jabalpur) में एक 50 लाख की लूट की घटना हुई थी. पुलिस (Jabalpur Police) ने जब इस घटना की जांच की तो चौकाने वाली बात सामने आई. जांच में सामने आया कि ड्राइवर और उसका भाई ही लूट का असली आरोपी है. पुलिस के अनुसार बोलेरो कार का ड्राइवर दिलीप राय ही इस घटना का मास्टरमाइंड निकला और उसी ने अपने भाई और एक अन्य साथी की मदद से इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.
आंख में मिर्च डालकर कर ली लूट
6 मार्च को लूट की ये घटना हुई थी. अभिषेक आनंद नाम का युवक जो कि RBR कंपनी नरसिंहपुर में मैनेजर के पद पर काम करता था. ये कंपनी के पैसे लेकर बोलेरो से नरसिंगपुर लौट रहा था. जब उनकी गाड़ी चरगवां पहुंची तभी बाइक में सवार 2 लड़कों ने उनकी आंख में मिर्ची डालकर पैसों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए.
ये भी पढ़ें Suresh Pachauri News: सुरेश पचौरी के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान
ड्राइवर पर गहराया शक
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की, तो ड्राइवर पर शक गहराता गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर पुलिस के सामने अपना बयान लगातार बदल रहा था. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. और आसपास के CCTV कैमरे फुटेज निकाले गए. जिसमें दो बाइकर की फुटेज भी सामने आईं, उसमें उन दोनों की फोटो और बाइक की फोटो भी सामने आ गई. एक का नाम संजय अग्रवाल और दूसरा रितेश राय है. रितेश राय आरोपी ड्राइवर का सगा भाई है. पुलिस ने चोरी की रकम संजय अग्रवाल से बरामद कर ली है.
ये भी पढ़ें पूरे गिरोह के साथ उज्जैन में पकड़ी गई तेलंगाना की 'लुटेरी दुल्हन', नए दूल्हे को बनाने वाली थी शिकार