विज्ञापन

Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर किया अपहरण और मांगी 12 लाख की फिरौती, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhar News: धार जिले के सरदारपुर थाना पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व 12 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आइए आपको बताते हैं कि पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ.

Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर किया अपहरण और मांगी 12 लाख की फिरौती, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धार में युवक का अपहरण और फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhar News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के सरदारपुर थाना पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. धार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि 25 जुलाई को महु जिले के एक व्यक्ति ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि 24 को एक महिला ने प्रेम जाल में फंसाकर धार के एक होटल में मिलने बुलाया था और अवैध संबंध बनाने की कोशिश की. बाद में उसके साथ मारपीट की गई और 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक महिला समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

क्या है पूरा मामला?

महु जिले के एक व्यक्ति ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि 24 को एक महिला ने प्रेम जाल में फंसाकर धार के एक होटल में मिलने बुलाया था और अवैध संबंध बनाने की कोशिश की. बाद में उसके साथ मारपीट की गई और 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. उसने मना किया तो होटल के बाहर आते ही कुछ लोगों ने जबरन एक बुलेरो में उसे बिठा लिया और जंगल में ले जाकर मारपीट करते हुए 12 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे.

ये भी पढ़ें :- Mann ki Baat: बिल्हा नगर पंचायत स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात' में पीएम मोदी ने की सराहना

पुलिस ने लिया एक्शन

सूचना पर डायल 100 पुलिस टीम ने ग्राम फुलगांवड़ी से फरियादी को सुरक्षित मुक्त करवाया लेकिन आरोपी भाग गए. इसके बाद धार एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी विश्विदीप सिह परिहार के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी दिलीप और धीरज को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में एक महिला सहित फरार अन्य आरोपियों की तलाशी पुलिस टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Big Scam: कलेक्टर की फर्जी Facebook ID बनाकर वकील को ठगा, पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close