
PM Modi Mann ki Baat: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की नगर पंचायत बिल्हा (Bilha Nagar Panchayat) ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में 20,000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि के लिए 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल्हा नगर पंचायत को सम्मानित किया था. अब इस गौरवशाली उपलब्धि की प्रतिध्वनि ‘मन की बात' के राष्ट्रीय मंच तक पहुंची, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के 124वें संस्करण में बिल्हा नगर पंचायत की महिलाओं द्वारा किए गए नवाचार और श्रम का उल्लेख करते हुए सराहना की.
बिल्हा नगर पंचायत में स्वच्छता के लिए खास प्रयास
नगर पंचायत बिल्हा की आबादी लगभग 15,000 है, जहां 28 स्वच्छता दीदियां कार्यरत हैं. ये दीदियां नगर के 15 वार्डों में घर-घर जाकर ई-रिक्शा से कचरा जमा करती हैं और फिर कचरे को SLRM सेंटर ले जाकर गीला और सूखा कचरा अलग करती हैं. गीले कचरे से खाद बनाई जाती है और सूखे कचरे को बेचकर ये महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं. इसके साथ ही, बिल्हा नगर में 10 विशेष स्वच्छता कमांडो भी नियुक्त किए गए हैं, जो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर के माध्यम से पूरे शहर में घूमकर कचरा सफाई और जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं.
बिल्हा नगर पंचायत द्वारा जन-जागरूकता अभियान, मुनादी, और घरों-दुकानों से सीधे कचरा संग्रहण जैसे कदमों से आज नगरवासी कचरे को पृथक कर ई-रिक्शा में देने के लिए प्रेरित हो चुके हैं. मुक्तिधाम, तालाब, गार्डन, सामुदायिक भवन आदि में सामूहिक सफाई अभियान भी समय-समय पर चलाए जाते हैं.
पूरे प्रदेश के लिए गर्व - सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि बिल्हा नगर पंचायत ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है. भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में देशभर के 20,000 से कम आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिल्हा ने न केवल प्रदेश का मान बढ़ाया है, बल्कि यह सिद्ध किया है कि संकल्प, सहभागिता और सेवा भाव से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- PM मोदी ने 'मन की बात' में भोपाल की 'सकारात्मक सोच' टीम और छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं की सराहना की
अन्य नगर निकायों के लिए प्रेरणा - डिप्टी सीएम साव
उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि बिल्हा नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का मान पूरे देश में बढ़ाया है. यह सफलता हमारे नगरीय निकायों की प्रतिबद्धता, कार्यशैली और जनभागीदारी का जीवंत उदाहरण है. यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य नगर निकायों को भी नई प्रेरणा देगी और हम सब मिलकर स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें :- मन की बात का 124वां एपिसोड: PM मोदी ने ग्वालियर और चंदेरी किला का किया जिक्र, बोले-ये ईंट-पत्थर नहीं, हमारी...