
Scam with Lawyer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले के कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम ने जिले में ठगी के एक मामले का सक्रियता से खुलासा किया है. इसमें अज्ञात आरोपी ने जिला कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक स्थानीय व्यक्ति को शातिर तरीके से ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी को पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) से गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
फरियादी डॉ. पुष्पराग शर्मा निवासी हरिया कॉलोनी कैंट ने गुना पुलिस एसपी अंकित सोनी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एक शिकायती आवदेन पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें बताया था कि 04 जून की रात गुना कलेक्टर की कथित फेसबुक आईडी के मैसेंजर से उसकी फेसबुक आईडी पर एक मैसेज आया कि मेरा एक दोस्त CRPF, शिवपुरी में पदस्थ है, जो आपसे बात करेगा और आप उसकी मदद कर देना. इसके बाद फरियादी ने अपना मोबाइल नंबर शेयर किया.
इसके बाद व्हाट्सऐप कॉल से CRPF अधिकारी ने बताया कि उसका ट्रांसफर होने के कारण वह अपना घर का फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान बेच रहा है और उनके बीच 80,000 रुपये में सौदा तय हुआ. ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के नाम पर उससे 20,000 रुपये एडवांस में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए गए. अगले दिन और पांच हजार रुपये मांगने पर उसे कुछ संदेह हुआ और उसने खुद कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल से संपर्क किया, जिसके बाद वास्तविकता सामने आई कि ये पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है.
ये भी पढ़ें :- Police Action: पांच लाख की ठगी करने वाले सात आरोपियों का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार
साइबर टीम की मदद से हुआ खुलासा
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. ऑनलाइन पैसों की लेनदेन के आधार पर मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रेस किए गए. साइबर टीम ने जांच के बाद खुलासा किया कि आरोपी राजस्थान में है. इसके बाद गुना पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान के लिए निकली और वहां से आरोपी को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें :- आबकारी आरक्षक की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1900 से अधिक परीक्षार्थी, सामने आई ये बड़ी वजह