
टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला पर हमले का मामला सामने आया है. घटना 18 अगस्त दोपहर 2:15 बजे की है. वर्षा रैकवार (27) अपने बच्चों को गुरु द्रोणाचार्य स्कूल से लेकर लौट रही थी, तभी मोहल्ले का ही मनीष रैकवार रास्ते में मिला और उस पर हमला कर दिया. अब घटना का सीसीटीवी सामने आया है.
आरोपी ने महिला का मोबाइल नंबर मांगने के लिए रास्ता रोका और जब महिला ने उसे नंबर नहीं दिया तो उसने पत्थरों से हमला कर दिया. इससे महिला के सिर में चोट आई है.
आए दिन करता है छेड़छाड़
महिला के भाई रूपेश रैकवार ने बताया कि आरोपी उनकी बहन के घर के सामने रहता है. वह नशाखोरी करता है और आए दिन उनकी बहन से छेड़खानी करता था. आरोपी मोबाइल नंबर मांगता था और मना करने पर गालियां देता था. घटना के दिन जब वर्षा ने नंबर देने से मना किया तो आरोपी ने सड़क पर पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया.
इससे महिला के सिर से खून निकलने लगा. महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया. आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा.
पुलिस कर रही तलाश
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मनीष रैकवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्रामीणों पर चढ़ाई गाड़ी, अवैध मदिरा का विरोध करने पर थी मारने की कोशिश