
Hospital Negligence in Sidhi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Public Health Centre) रामपुर नैकिन गौशाला बन गया है. यहां चिकित्सा की अमला तो नहीं नजर आता, लेकिन एक दर्जन से अधिक मवेशी बैठे दिख रहे हैं. मामले को लेकर जिला के किसी भी अधिकारी ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दर्जनों गाय और बैल अस्पताल के मेन गेट से लेकर बीएमओ के केबिन तक बैठे नजर आए.
कभी नहीं होती कोई कार्रवाई
मवेशियों के बीच ही मरीज और उनके परिजन मजबूरी में अस्पताल में आते-जाते नजर आते हैं. अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे तो जरूर लगाए गए हैं, लेकिन उनकी निगरानी न के बराबर होती है. दोषी कर्मचारियों पर कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है. यही कारण है कि ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं.
ये भी पढ़ें :- ऑयल कंपनी में गैस की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत, प्लांट में काम करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा
लोगों ने लगाए आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीएमओ डॉक्टर प्रेरणा त्रिपाठी कभी अस्पताल में मौजूद नहीं रहतीं और सीधी से ही पूरा कामकाज देखती हैं. यही वजह है कि अस्पताल की स्थिति लगातार बिगड़ रही है.
ये भी पढ़ें :- Minor Commits Suicide: छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या, शिकायत के बावजूद नहीं हुई थी कोई कार्रवाई