विज्ञापन

MP News: मध्य प्रदेश में तालाबों के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार उजागर, RTI से हुआ खुलासा

Corruption case: मध्य प्रदेश की डा. मोहन यादव सरकार प्रदेश में जल संवर्धन को लेकर नित नई योजनाएं चला रही है, लेकिन आरटीआई में हुए खुलासे में पता चला है कि जल संवर्धन को लेकर आर ई एस विभाग द्वारा तालाब निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है. 

MP News: मध्य प्रदेश में तालाबों के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार उजागर, RTI से हुआ खुलासा
फाइल फोटो

Dhar News: धार जिले में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का तालाबों के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. मामले का खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट सुनिल सावंत को एक आरटीआई के जवाब में मिले दस्तावेज से हुआ है. एक पत्रकार वार्ता में सांवत ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि ढाई करोड़ की लागत से बने 5 तालाबों में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया.  

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार प्रदेश में जल संवर्धन को लेकर नित नई योजनाएं चला रही है, लेकिन आरटीआई में हुए खुलासे में पता चला है कि जल संवर्धन को लेकर आर ई एस विभाग द्वारा तालाब निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

आरटीआई कार्यकर्ता सुनील सावंत के मुताबिक मनावर व गंधवानी तहसील में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस ) मनावर संभाग द्वारा मनरेगा के तहत करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 5 तालाबों के निर्माण में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने बताया कि कई जगह तालाब का काम पूरा भी नहीं हुआ, लेकिन पैसा ले लिया गया. 

 तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार, आरईएस द्वारा घटिया कार्य किया 

आरटीआई एक्टिविस्ट ने आरटीआई के अंतर्गत तालाबों को लेकर जानकारी मांगी थी, लेकिन विभाग द्वारा अब तक वह जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है. गंधवानी तहसील के ग्राम पंचायत जलोख्या के अंतर्गत ग्राम मछली में नीम वाला नाला पर तालाब के निर्माण पर विभाग ने 49.61 लाख रुपये का खर्च बताया है, जो गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है.

ग्राम पंचायत जलोख्या में अधूरा पड़ा है तालाब निर्माण कार्य

ग्राम पंचायत जलोख्या के कालू खेड़ी पीपर वाला नाला में 45.13 लाख रुपये की लागत से तालाब निर्माण का कार्य किया गया है, लेकिन काम अब भी अधूरा है. ग्राम पंचायत पांच पीपल्या के कॉल माठवा गांव में अमका झमका नाले में तालाब निर्माण कार्य किया गया. इसमें भी विभाग द्वारा सिर्फ पिचिंग का कार्य किया, जिसकी लागत 49.90 लगभग लाख रुपये बताई जा रही है. 

आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील सावंत का आरोप है कि आर ई एस विभाग के अधिकारियों ने सभी तालाबों में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है, जिसकी जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी गई थी, लेकिन अभी तक वह जानकारी नहीं दी गई है. 

मनावर तहसील में 25 लाख रुपए की लागत में हुआ अधूरा काम

मनावर तहसील में ग्राम पंचायत पिपलिया मोटा के कलम वाला नाला में विभाग ने मात्र पिचिंग का कार्य किया और 25 लाख रुपये लागत में तालाब में आधा अधूरा कार्य किया गया, जबकि तालाब निर्माण की स्वीकृत लागत राशि 35 . 87 लाख रुपये है. वहीं, ग्राम पंचायत पिपल्या फर्जी बिलों से तालाब की संपूर्ण स्वीकृत राशि 47.62  लाख रुपये निकाल लिए गए.

ये भी पढ़ें-इंटरनेट की दुनिया में और भी है सर्च इंजन, जहां Search से मिलेंगे स्मार्ट जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close