
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में उज्जैन लोकायुक्त (Lokayukta Ujjain) की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत (Patwari Arrest in Bribe Case) लेते गिरफ्तार किया है. पुलिस और लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. आरोपी ने प्लॉट डायवर्सन के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए योजना बना ली.
ये है मामला
जावरा के बामनखेड़ी के रहने वाले श्यामू बाई ने उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि जावरा तहसील के हल्का पटवारी प्रवीण जैन ने प्लॉट डायवर्सन के बदले 6000 रुपये की रिश्वत मांगी है. जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने जावरा के सागर पैसा मोहल्ले स्थित निजी कार्यालय में ट्रैप प्लान किया और बुधवार को पटवारी प्रवीण जैन को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया.
किसान ने की इच्छामृत्यु की मांग
ग्वालियर में एक किसान इच्छामृत्यु मांगते हुए परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गया. यह देख वहां मौजूद अफसरों के होश उड़ गए. किसान परिवार गले में तख्ती डालकर कलेक्टर के यहां पहुंचा था, जिस पर "मुख्यमंत्री जी न्याय दो या इच्छामृत्यु की अनुमति दो" लिखा था. किसान दबंगों से परेशान है, क्योंकि उन्होंने डेढ़ बीघा खेत पर जबरन कब्जा कर उसकी प्लॉटिंग कर दी है. परिवार ने थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.