
Maihar News: कमीशन लेकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाने वाले मध्यांचल ग्रामीण बैंक सगौनी के मैनेजर को निलंबित कर दिया गया. अब उन्हें शिवपुरी से अटैच किया गया है. एमजीबी के रीजनल मैनेजर आरके वर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. 18 मार्च को सगौनी बैंक शाखा के प्रबंधक दुर्गेश माते का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के संबंध में एनडीटीवी (NDTV) ने खबर प्रकाशित की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला रीजनल मैनेजर आर के वर्मा के द्वारा यह जांच कराकर जानकारी हेडक्वार्टर सागर भेजी गई थी जांच मे पुष्टि होने के बाद सागर हेडक्वार्टर से यह एक्शन लिया गया.
क्या था मामला?
एमजीबी शाखा सगौनी में पदस्थ दुर्गेश माते जिगना की शराब दुकान के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान कथित दलाल जमीन की केसीसी का प्रकरण लेकर आता है. मैनेजर साहब से बात करते हुए वह व्यक्ति कहता है कि साहब आपका 15 में हो जाएगा. मैं उस पार्टी से बीस ले लूंगा. इस बात पर मैनेजर ने कहा कि वह उसे जानता है बाकी किसी और से कोई लेना देना नहीं. काम पांच अप्रैल के बाद होगा.
दिनभर रहता है नशे में धुत
मैनेजर के संबंध में स्थानीय लोग बताते हैं कि उन्हें हर दो घंटे में शराब व नशे से अपना गला तर करता है. ड्यूटी टाइम पर भी उसे शराब पीने की आदत है. बैंक आने वाले उपभोक्ताओं से सही ढंग से व्यवहार नहीं करता. पूरा काम दलालों के माध्यम से होता था. जिससे परेशान होकर कुछ लोगों ने वीडियो रिकार्ड कर वायरल कर दिया था.
यह भी पढ़ें : Sidhi News: सीधी कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी! जांच में हुआ खुलासा, लगे थे ये आरोप
यह भी पढ़ें : GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats
यह भी पढ़ें : Sukma Naxal Encounter: आज फिर मिल सकती है नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, सुबह से जारी है मुठभेड़
यह भी पढ़ें : CM मोहन ने कहा- MP के विश्वविद्यालय शुरू करें मेडिकल कॉलेज, सरकार करेगी हर संभव मदद