
Petrol Pump Scam: पेट्रोल पंपों के खिलाफ आए दिन कम पेट्रोल देने और मिलावट के आरोप लगते रहते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के खंडवा रोड स्थित फिरोज अली पेट्रोल पंप एक उपभोक्ता ने बड़ी चोरी पकड़ने का आरोप लगाया है. खबरों के मुताबिक रविवार की शाम करीब 4 बजे एक उपभोक्ता कमर अली ने पेट्रोल चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
दरअसल, कमर अली अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा. उन्होंने कर्मचारी से कहा कि टंकी में पेट्रोल ऊपर से डालें, लेकिन उनके मुताबिक, टंकी में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं गिरा था फिर भी पेट्रोल पंप के मीटर पर 18 रुपये 36 पैसे का बिल दिखाने लगा. कमर अली ने आरोप लगाया कि जब पेट्रोल आया ही नहीं, तो मीटर पैसे कैसे दिखा रहा है. विरोध करने पर कर्मचारियों ने इसे डंपिंग” या टेक्निकल फॉल्ट बताया, लेकिन कमर अली का कहना है कि क्या रोज यहां आने वाले सैकड़ों ग्राहकों के साथ भी यही टेक्निकल फॉल्ट होता है.
यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका गांधी की 'गिरफ्तारी' के खिलाफ सड़क पर आई पूरी कांग्रेस, पुतला दहन कर जताया विरोध
गरीब मजदूर लोग यहां बड़ी संख्या में भरोसा करके पेट्रोल डलवाते हैं. अगर मशीन में गड़बड़ी है, तो यह जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है. कमर अली ने मामले की शिकायत नापतोल विभाग में करने की बात कही है और मशीनों की तुरंत जांच की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले पर पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि यहां टेक्निकल मामला है, जो हजारो घंटों में एक बार होता है. ऐसी समस्या आने पर मीटर स्वयं बंद हो जाता है.
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त को लेकर सरकारी कार्यक्रम जारी, 31 जिलों में मंत्री व इंदौर समेत 24 जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण