
MP Nagar Nikay By Elections: मध्य प्रदेश में नौ नगरीय निकायों में हुए पार्षदों के उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नौ स्थानों पर हुए चुनाव में भाजपा छह और कांग्रेस तीन स्थानों पर जीती है. इन उपचुनाव के लिए सात जुलाई को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया है कि नौ नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद के उप निर्वाचन के परिणाम घोषित किए गए. घोषित परिणामों में छह पार्षद भारतीय जनता पार्टी और तीन पार्षद इंडियन नेशनल कांग्रेस के हैं.
कहां किसने लहराया परचम?
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जानकारी दी है कि भोपाल जिले के नगरीय निकाय बैरसिया के वार्ड सात में भारतीय जनता पार्टी की शाइस्ता सुल्तान, नगरीय निकाय सिवनी के वार्ड 11 में भारतीय जनता पार्टी की निधि, इंदौर जिले के नगरीय निकाय सांवेर के वार्ड 7 में कांग्रेस की हसीना और नगरीय निकाय गौतमपुरा के वार्ड 15 में भारतीय जनता पार्टी के शंकरलाल, मंडला जिले के नगरीय निकाय बिछिया के वार्ड 13 में कांग्रेस की राजकुमारी धुर्वे, शहडोल जिले के नगरीय निकाय खांड के वार्ड 8 में कांग्रेस के शशिधर त्रिपाठी, छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में भारतीय जनता पार्टी की निकिता बरखे और खरगोन जिले के नगरीय निकाय भीकनगांव के वार्ड 5 में भारतीय जनता पार्टी की कमलेश कौशल को विजेता घोषित किया गया है. पन्ना जिले के नगरीय निकाय ककरहटी के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल आदिवासी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं.
दरअसल, राज्य के नौ नगरीय निकायों में सात जुलाई को एक-एक पार्षद के उप निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न हुआ था. कुल 69.68 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें 73.01 प्रतिशत पुरुष और 66.36 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. निर्वाचन परिणामों की घोषणा गुरुवार को हुई.
यह भी पढ़ें : Nagriya Nikay Result: निकाय चुनाव के कल घोषित होंगे परिणाम, प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा, जानें पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें : Dial 108 कॉल सेंटर को लोगों ने बनाया मजाक? शराब, मोबाइल रिचार्ज जैसी डिमांड, जान बचाने वाला सिस्टम परेशान
यह भी पढ़ें : Dangerous Picnic Spot: यहां मस्ती करना है खतरनाक, बारिश में भारी न पड़ जाए एडवेंचर
यह भी पढ़ें : सावधान! किरायेदारों, पेइंग गेस्ट और होटल में रुकने वालों की जानकारी छुपाने पर खैर नहीं; ऐसा है पुलिस ऑर्डर