
MP Former DGP Hari Ballabh Joshi Assaulted Case : क्या मध्य प्रदेश की राजधानी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उन्हें क्या खाकी और कानून का डर नहीं है. क्योंकि बीते दिन एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, ये पूरा मामला एमपी के पूर्व डीजीपी रह चुके हरि बल्लभ जोशी (99) के साथ हुई मारपीट से जुड़ा है. जोशी ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी खुद भोपाल स्थित हबीबगंज थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर दी.
सेक्टर E5 / 3 अरेरा कॉलोनी की है घटना
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व डीजीपी हरि बल्लभ जोशी के साथ बीते 8 अप्रैल को उनके केयरटेकर (रफीक) ने मारपीट की थी. जोशी ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को पत्र में सिलसिलेवार तरीके से लिखा है. उन्होंने पत्र में बताया कि केयर टेकर को एजेंसी के माध्यम से रखा हुआ था. हर महीने 18 से 20 हजार रुपये तन्खा भी देते थे. उसने गला दबाते हुए कहा- जितना पैसा रखा हुआ है, सब मेरे नाम लिखवा दे...इस बीच आरोपी केयर टेकर(रफीक) तरह-तरह की धमकियां देता रहा. तभी खाना बनाने वाली कर्मचारी गीता की मकान में एंट्री होती है, तो रफीक एक दम सामान्य दिखने की कोशिश करता है. तुरंत अपना रंग बदलकर माफी मांगने लगता है. इस पूरे मामले के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. जांच में जुटी हुई है.
खास बात ये है कि रिटायर्ड डीजीपी हरि बल्लभ जोशी के बेटे अरविंद जोशी भी आईएएस थे. उनकी बहू यानी टीनू जोशी भी आईएएस रहीं हैं. 2010 में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में उनको बर्खास्त कर दिया गया था.
'कानून व्यवस्था की बदहाली का निर्लज्ज सबूत है'
पूर्व डीजीपी जोशी को धमकाने और मारने का प्रयास करने की घटना मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाली का निर्लज्ज सबूत है. हरदा में पटाखा फैक्ट्री के धमाके और अकाल मौतों के सौदागरों की फैक्ट्रियां कहां गई ? गुजरात में जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, उसमें भी मध्यप्रदेश के ही मजदूरों की मौत हुई है? यह जांच होनी चाहिए कि कहीं हरदा के मजदूर ही तो गुजरात शिफ्ट नहीं किए गए.? ये कहना है प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का.
ये भी पढ़ें- Father Suicide Note: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!
बयान : आरोपी को किया गया राउंडअप
इस मुद्दे पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनायारण चारी मिश्रा ने NDTV से कहा- मामले की जांच जारी है. आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है. तमाम ऐसी ऐजेंसियों का सत्यापन किया जाएगा. ये एजेंसियां ऐसे लोगों को कैसे सत्यापित करके नौकरी दे देती हैं. इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बहस... के बाद थाने में जमकर हुई दो युवतियों के बीच मारपीट, हैरान करने वाली है विवाद की वजह!