विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2024

MP में केला किसानों पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा ये छलावा क्यों?

MP Politics: केला की फसल और किसानों को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रवक्ता  हेमंत पाटिल ने कहा - मध्यप्रदेश की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही. वहीं,बुरहानपुर की विधायक अर्चना चिटनिस ने सरकार का बचाव किया है. 

MP में केला किसानों पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा ये छलावा क्यों?
MP में केला किसानों पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा ये छलावा क्यों?

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में केला किसानों का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहता है. कांग्रेस केला किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी सरकार पर छलावा का आरोप लगाया है. बुरहानपुर में मौसम आधारित केला फसल योजना का लाभ किसान को नहीं मिल रहा है. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस जिला प्रवक्ता हेमंत पाटिल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की मध्यप्रदेश की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही.

334 करोड़ रुपये का अनुदान दिया

खेत में लगी केले की फसल.

खेत में लगी केले की फसल.

पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में किसानों को मौसम आधारित केला फसल योजना के तहत बीमा कंपनी को 334 करोड़ रुपये का अनुदान दिया.मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. प्रतिवर्ष आंधी तूफान से केला फसल को बड़ा नुकसान होता है, और उनको इसके बदले करोड़ का नुकसान होता है. राहत के नाम पर आरबीसी 6/4 के तहत किसानों को लॉलीपॉप दिया जाता है.

विदेशों तक सप्लाई होता है यहां का केला

विदेशों तक सप्लाई होता है यहां का केला.

विदेशों तक सप्लाई होता है यहां का केला.

हेमंत पाटिल कहते हैं बुरहानपुर में 22000 हेक्टेयर में केला फसल लगाई जाती है. यानी 50 हजार एकड़ में केला फसल का को लगाया जाता है. बुरहानपुर का केला देश ही नहीं विदेशों तक सप्लाई किया जाता है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की PLGA बटालियन नंबर 01 का शहरी नेटवर्क ध्वस्त, पुलिस ने दो सप्लायर्स को किया गिरफ्तार

सरकार कर रही प्रयास- अर्चना चिटनिस

वहीं, बुरहानपुर की विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. अटल जी का सपना था, जिसे नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. उद्यानिकी फसलों का बीमा को लेकर कुछ विषय है, इसके निराकरण करने के प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : गले में दूध फंसने से हुई मासूम की मौत! 'लापरवाही' पर स्वास्थ्य विभाग की सफाई 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close