Umang Singhar's Controversial Statement on Lord Hanuman: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Congress Umang Singhar) ने एक बार फिर हनुमान जी को आदिवासी बताया है. कांग्रेस नेता सेंधवा में गुरुवार को एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उमंग सिंघार ने कहा कि भगवान राम की सेना में शामिल वानर सेना आदिवासी थी. बीजेपी और आरएसएस (RSS) हमेशा आदिवासियों को हिंदू बनाने की बात करती है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों की खुद की एक संस्कृति है.
उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी (Adivasi) भी सूरज, गाय, फसल की पूजा करते हैं. जो हिंदुस्तान में रहता है, वह हिंदुस्तानी है, लेकिन साथ में हम आदिवासी भी हैं. आदिवासी कमजोर नहीं, हमारे पास परंपरा भी है, पहचान भी और आत्मसम्मान के साथ तीर कमान की ताकत भी है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व रीति-रिवाजों से खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं किया जाएगा और न ही आदिवासी सम्मान से समझौता नहीं करेंगे.
📍सेंधवा
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 22, 2026
इतिहास गवाह है भगवान राम के साथ संघर्ष की हर पंक्ति में आदिवासी थे ! आदिवासी समाज हनुमान जी को अपने वंशज के रूप में पूजता है, गाँव-गाँव हमारे मंदिर और हमारे पुजारी हैं।
आदिवासी कमजोर नहीं हमारे पास परंपरा भी है, पहचान भी और आत्मसम्मान के साथ तीर कमान की ताक़त भी है।… pic.twitter.com/p5U8DX8hBi
सिंघार ने आगे कहा, भगवान राम को जो जीत मिली वो आदिवासियों के कारण मिली थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमान जी की पतंग उड़ा रहे हैं यानी आदिवासियों को उड़ा रहे हैं.
पहले भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं उमंग सिंघार
उमंग सिंघार पहले भी इसी तरह का बयान दे चुके हैं. उन्होंने जून 2023 में धार जिले के बाग में जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौके पर हनुमान जी को आदिवासी बताया था. उन्होंने कहा था कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, लेकिन कहानीकारों ने उन्हें वानर बता दिया.
ये भी पढ़ें- इंदौर में पानी की हालत देख रो पड़े नेता प्रतिपक्ष- VIDEO, कई इलाकों में कदम रखना तक मुश्किल