विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 04, 2023

'BJP की टूट से घबराहट में CM शिवराज, कर रहे कुछ भी ऐलान', सुरजेवाला का दावा

सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की आदत अपने सारे नेताओं को अपमानित करने की है. मोदी सरकार और शिवराज सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ लोगों को लगातार दरकिनार किया. हिंदुस्तान का इतिहास रहा है कि जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करता है, उसे भगवान भी माफ नहीं करते हैं.

Read Time: 3 min
'BJP की टूट से घबराहट में CM शिवराज, कर रहे कुछ भी ऐलान', सुरजेवाला का दावा
सुरजेवाला का आरोप बीजेपी में टूट से घबराहट में सीएम शिवराज

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) टूट रही है. इसीलिए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घबराहट में हैं और आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा कर रहे हैं. सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा बिखर रही है, टूट रही है. शिवराज सिंह चौहान (घबराहट) में हैं. शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा किए जा रही है.'

ये बी पढ़ें- मोहब्बत की दुकान में क्यों बिक रहा नफरत का सामान? 'इंडिया' पर जेपी नड्डा का निशाना

उन्होंने चौहान पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों, वह 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है. शिवराज सिंह जी के पाप का घड़ा भर गया है. उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल देंगे और महाकाल रूपी मध्य प्रदेश की जनता देगी.' सुरजेवाला ने कहा, ‘‘भाजपा की आदत अपने सारे नेताओं को अपमानित करने की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (के नेतृत्व वाली केंद्र) सरकार और शिवराज (के नेतृत्व वाली राज्य) सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ लोगों को लगातार दरकिनार किया. हिंदुस्तान का इतिहास रहा है कि जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करता है, उसे भगवान भी माफ नहीं करते हैं.''

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा मध्य प्रदेश में रविवार को भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाने पर सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘नड्डा को उनके गृह राज्य (हिमाचल प्रदेश) में उनके लोगों ने ही धूल चटाई और वहां कांग्रेस की सरकार बनवाई.'' उन्होंने कहा कि नड्डा का मध्य प्रदेश में आना प्रदेश की भाजपा सरकार के जाने का ‘‘शुभ संकेत'' हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : हड़ताल कर रहे पटवारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, किया प्रदर्शन

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पास आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस लगातार बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साध रही है और खुद की सरकार बनने का दावा कर रही है. रणदीप सुरजेवाला भी बीजेपी और उनके नेताओं पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close