Madhya Pradesh By Election 2024: मध्य प्रदेश के बुधनी उपचुनाव (Budhni Bypoll) में भाजपा (BJP) प्रत्याशी रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) के पक्ष में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikey Singh Chouhan ) ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) का उम्मीदवार जीत गया, तो इलाके में विकास का काम ठप हो जाएगा. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कार्तीय की क्लास लगाते हुए ऐसे बयान से बचने की नसीहत दी.
यह कहा था कार्तिकेय ने
दरअसल, बुधनी में चुनाव प्रचार के दौरान कार्तिकेय ने कहा था कि पहली बात तो यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी जीतेगा नहीं और अगर जीत गया, तो सोच लो इसका आप लोगों को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि वह कैसे सीएम से या कृषि मंत्री से आपके लिए काम करा पाएगा. इसीलिए मैं कहता हूं कि अगर यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया, तो क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लग पाएगी. कार्तिकेय सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
कार्तिकये अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो। अपने पिता @ChouhanShivraj जी से सीखो। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिल कर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं। १० साल तक मैं मुख्य मंत्री रहा लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया आपके पिता गवाह हैं। पंचायत राज क़ानून में… https://t.co/BPi5neHNgy
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 25, 2024
ऐसी-ऐसी आई प्रतिक्रिया
सोशल साइट एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने घोषणा कर दी है कि बुधनी विधानसभा में अगर कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया, तो एक भी ईंट नहीं लगेगी. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से कई बार विधायक रहे हैं और पिछला चुनाव एक लाख से अधिक मतों से जीते थे. वहीं, योगेंद्र सिंह परिहार नाम के दूसरे यूजर ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी ने खूब प्यार दिया, जहां से विधायक बनकर वे 16 साल CM रहे. उसी बुधनी की देवतुल्य जनता को उनके पुत्र धमका रहे हैं कि कांग्रेस जीती, तो कृषि मंत्री से कोई एक ईंट भी नहीं लगवा पायेगा. समझ में नहीं आता, वोटरों को धमकाने वाले जीतते कैसे हैं?
दिग्विजय सिंह ने दी ये नसीहत
कार्तिकेय का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनको समझाते हुए लिखा कि कार्तिकेय अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो. अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीखो. लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिल कर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं. 10 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया. आपके पिता गवाह हैं.
गजब है MP पुलिस ! सीधी में हथकड़ी के साथ लॉकअप से दो आरोपी फरार, एक ही वापस मिला
श्री दिग्विजय सिंह जी वरिष्ठ नेता हैं। दो बार के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे आदरणीय दिग्विजय चाचा जी अगर मुझे फॉलो करते हैं, मेरी स्पीच सुनते है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। pic.twitter.com/jk6mNTQ2kt
— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) October 25, 2024
बैकफुट पर आए कार्तिकेय
सभी तरफ से बयान की आलोचना होने के बाद जब दिग्विजय सिंह ने कार्तिकेय की क्लास लगाई, तो कार्तिकेय बैकफुट पर आते हुए इस सीख के लिए दिग्विजय सिंह को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि चाचा दिग्विजय सिंह मुझे फॉलो करते हैं, धन्यवाद.
एमपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, ये दिग्गज चुनावी रण में भरेंगे हुंकार